Explore

Search

February 21, 2025 5:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

Bank Holiday: जानिये RBI ने क्यों दी है 20 फरवरी की छुट्टी……..’गुरुवार को बंद रहेंगे सभी बैंक……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Bank Holiday on 20 February 2025: गुरुवार 20 फरवरी को सभी बैंक बंद रहने वाले हैं। ज्यादातर बैंक ग्राहकों के मन में यही सवाल होगा कि RBI ने गुरुवार की छुट्टी बैंकों को क्यों दी है। यहां आपको बता रहे हैं बैंक गुरुवार को बैंक मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बंद रहेंगे। RBI ने यहां बैंक बंद रखने के लिए कहा है। बैंक बाकी सभी राज्यों में खुले रहेंगे। चेक करें RBI ने बैंकों को दो राज्यों में छुट्टी क्यों दी है।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के सेंट्रल हॉस्पिटल की सुविधाएं देख अमेरिका और इजरायल वाले भी दंग…..

 

आइजोल और ईटानगर में 20 फरवरी 2025 को राज्य दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के लिए ये दिन खासा महत्व रखता है। इस मौके पर सरकारी दफ्तर, बैंक और कई संस्थान बंद रहेंगे। राज्य दिवस पर  सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड और सम्मान समारोह आयोजित किए जाते हैं, जहां लोग अपने राज्य की समृद्ध विरासत का जश्न मनाते हैं। हालांकि, नेट बैंकिंग और डिजिटल सर्विस ग्राहकों को मिलती रहेगी।

फरवरी 2025 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट – राज्यों के मुताबिक

बैंक सभी राष्ट्रीय और लोकल त्योहार, जयंती, हर महीने के रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को सभी बैंक ब्रांच खुले रहते हैं। फरवरी महीने में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे। ऐसा RBI की लिस्ट में दिया गया है। हालांकि, ये 14 छुट्टियां सभी बैंकों में एक साथ नहीं होती।

RBI ने कर दिया है छुट्टियों का ऐलान -फरवरी 2025 में बैंक छुट्टियां शहर और राज्य के मुताबिक

बुधवार, 19 फरवरी: बेलापुर, मुंबई, और नागपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

गुरुवार, 20 फरवरी: आइजोल और ईटानगर में राज्य दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

बुधवार, 26 फरवरी: अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में महाशिवरात्रि के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

बैंकों की वीकेंड वाली छुट्टियां (शनिवार और रविवार)

रविवार, 16 फरवरी: साप्ताहिक छुट्टी।

शनिवार-रविवार, 22 और 23 फरवरी: चौथा शनिवार और साप्ताहिक छुट्टी।

आरबीआई की छुट्टियों का कैलेंडर 

 

फरवरी 2025 3 11 12 15 19 20 26 28
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
राँची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद – आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद – तेलंगाना

 

फरवरी में बैंक बंद रहने का कारण

 

छुट्टी का कारण दिन
सरस्वती पूजा 3
तै पूसम 11
गुरु रविदास जनमदिवस 12
लुई-ङ्गाई-नि 15
छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती 19
राज्य स्थापना दिवस / राज्य दिवस 20
महा शिवरात्रि 26
लोसर 28
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर