Explore

Search

February 23, 2025 2:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

केएल राहुल vs ऋषभ पंत: पूर्व भारतीय कोच ने किसको किया प्लेइंग XI से बाहर…..’पहले वनडे में किसे मिलेगा मौका…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में पहले वनडे में बतौर विकेटकीपर किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी इसे लेकर चर्चा जोरों पर है. इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर से लेकर फैंस तक अपनी राय रख रहे हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का मानना है कि केएल राहुल को तीन वनडे सीरीज में ऋषभ पंत पर प्राथमिकता दी जानी चाहिए. बांगर ने कहा कि राहुल ने बल्लेबाज या विकेटकीपर के रूप में ज्यादा गलतियां नहीं की हैं लिहाजा पंत को बाहर रखना चाहिए.

केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच किसी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए इसे लेकर की बहस जारी है. 2023 में पंत के चोटिल होने के बाद केएल राहुल पहली पसंद बन गए थे लेकिन अब बात बदल चुकी है. पंत ने कार एक्सीडेंट के बाद अच्छी वापसी की है. बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गजब बल्लेबाजी की थी.

प्रेग्नेंसी के दौरान टीके और जांच: मां और बच्चे के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की गाइडलाइन

बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “अगर आप पीछे मुड़कर देखें तो केएल राहुल ने न केवल बल्लेबाज के रूप में बल्कि विकेटकीपर के रूप में भी शानदार प्रदर्शन किया है. 2023 विश्व कप में उनके द्वारा पकड़ी गई कुछ कैच और उनकी कीपिंग कमाल थी. इसमें कोई शक नहीं कि ऋषभ पंत का खेल काफी रोमांचक करने वाला है लेकिन फिलहाल मुझे लगता है कि टीम राहुल के साथ शुरुआत करेगी.”

पंत के लिए जडेजा जगह बनाना मुश्किल कर देते हैं

संजय बांगर ने यह भी कहा कि पंत और राहुल को एक साथ टीम में खिलाने का विचार सही नहीं है. उन्होंने महसूस किया कि पंत का बाएं हाथ का बल्लेबाज होना उनके पक्ष में काम कर सकता है, लेकिन जब तक टीम में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं, तब तक इसकी ज्यादा जरूरत नहीं होगी.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर