Explore

Search

October 8, 2025 7:09 am

बादशाह का धमाका: 6 मिलियन डॉलर के टूर के बाद अब Rolls-Royce Cullinan Series II की सवारी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मशहूर रैपर और म्यूजिक प्रोड्यूसर बादशाह (Badshah) ने एक बार फिर अपनी लाइफस्टाइल से सबको चौंका दिया है। उन्होंने Rolls-Royce Cullinan Series II खरीदी है, जिसकी मुंबई में ऑन-रोड कीमत लगभग 12.45 करोड़ रुपये है। इस लग्जरी SUV को खरीदकर बादशाह भारत में इसके पहले मालिक बन गए हैं।

Rolls-Royce Cullinan Series II की खासियतें

  • इंजन: 6.75 लीटर ट्विन-टर्बो V12
  • पावर: 563 bhp
  • टॉर्क: 850 Nm
  • डिजाइन: इल्युमिनेटेड ग्रिल, स्लिमर हेडलाइट्स, 23-इंच व्हील्स
  • लक्जरी फीचर्स: नया डैशबोर्ड, ग्लास पैनल, Spirit of Ecstasy क्लॉक कैबिनेट, स्टारलाइट हेडलाइनर

इसे दुनिया की सबसे लग्जरी और स्टाइलिश SUV माना जाता है।

मुकेश अंबानी की लिस्ट में शामिल

बादशाह अब उस एक्सक्लूसिव क्लब में शामिल हो गए हैं, जिसमें मुकेश अंबानी, अल्लू अर्जुन, शाहरुख खान, भूषण कुमार और अजय देवगन जैसे नामी सितारे पहले से मौजूद हैं।

सोशल मीडिया पर दिखाया नया Rolls-Royce लुक

बादशाह ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई कार की झलक दिखाते हुए कस्टम नेम टैग शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – “Zen Wale Ladke”, जो उनके शुरुआती दिनों की याद दिलाता है जब उन्होंने अपनी पहली कार खरीदी थी।

बादशाह का कार कलेक्शन

इस नई Rolls-Royce से पहले बादशाह के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं:

  • Rolls-Royce Wraith
  • Lamborghini Urus
  • Porsche Cayman
  • Audi Q8
  • Jeep Wrangler Rubicon
  • BMW 640d
  • Mercedes-Benz S-Class
  • Mercedes-Benz GLS 350d

बादशाह का सबसे महंगा टूर

हाल ही में बादशाह का नॉर्थ अमेरिका टूर चर्चा में रहा।

  • कमाई: 6 मिलियन डॉलर (टिकट सेल से)
  • प्रोडक्शन कॉस्ट: 2 मिलियन डॉलर
    यह अब तक का सबसे महंगा और सफल भारतीय हिप-हॉप टूर साबित हुआ।

👉 बादशाह की Rolls-Royce खरीद न सिर्फ उनके लग्जरी टेस्ट को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि भारतीय हिप-हॉप अब ग्लोबल स्टैंडर्ड पर खड़ा हो रहा है।

Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर