auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 31, 2025 3:37 am

Khatron Ke Khiladi 14: कहा- एक झुंड है……….’शिल्पा शिंदे बोलीं खतरों के खिलाड़ी में आसिम को किया गया बुली…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

खतरों के खिलाड़ी के सीजन 14 का आगाज हो चुका है। दूसरे एपिसोड में ही आसिम रियाज को अपने बर्ताव के चलते शो से निकाल दिया गया। एपिसोड में देखने को मिला था कि आसिम ने शो के बाकी कंटेस्टेंट से बहस की थी। इतना ही नहीं, रोहित शेट्टी के मना करने के बावजूद भी आसिम लगातार अपनी भड़ास निकाल रहे थे। इसी व्यवहार के चलते आसिम रियाज को शो से बाहर निकालने का फैसला लिया गया था।

शिल्पा शिंदे ने आसिम को समझाया

अब खतरों के खिलाड़ी 14 में आसिम रियाज की को-कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे ने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है। टाइम्स नाउ से खास बातचीत में शिल्पा शिंदे ने कहा कि खतरों के खिलाड़ी में बाकी कंटेस्टेंट ने आसिम रियाज को बुली किया जिसकी वजह से उनका वो रिएक्शन निकला। शिल्पा शिंदे ने कहा, “कुछ भी नहीं हुआ था। आप के सिर पर पानी चला जाता है। डाउन टू अर्थ होना चाहिए। एक बंदा एक तरफ और बाकी का एक झुंड है, उसको भड़काया गया क्योंकि उनको उसका नेचर पता था। सब लोग सक्सेस हैंडल नहीं कर पाते। सब लोग गलत थे, सब लोग सही थे। मैनें उसे बारबार बोला कि वो चुप रहे, बहस ना करे।”

शिल्पा बोलीं- आसिम को बुली किया गया

शिल्पा ने आगे कहा, ” ये बिग बॉस नहीं है…आपकी वहां दोस्ती हुई तो उसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए। इसको खींचो मत रबर की तरह, स्टंट वाला शो है मुंह से झगड़ा करने की कोई जरूरत नहीं थी। तू-तू मैं-मैं हुई। जो आसिम के फैंस नहीं हैं उन्होंने भी नोटिस किया कि उसको बुली किया, चीज को दबा सकते थे। सब मिलकर एक इंसान पर हावी हो गए। मैं चुप थी और उसे भी चुप रहने के लिए कह रही थी। उसने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारी।”

सांपों के खौफ में अंदर जाने से हिचके अफसर……..’पुरी में जगन्नाथ मंदिर रत्न भंडार के 46 साल बाद खुले ताले…….’

बता दें, एपिसोड जब टेलीकास्ट हुआ तो उसमें देखने को मिला कि आसिम ने अपने बाकी के सदस्यों को लूजर कहकर बुलाया था जिसके बाद बिग बॉस के कंटेस्टेंट अभीषेक कुमार और आसिम के बीच बहस हो गई थी। जब रोहित शेट्टी आसिम को चुप रहने के लिए कह रहे थे तो आसिम को प्रोडक्शन की टीम से ये कहते सुना गया कि उनके पास बहुत पैसा है, वो हर चार महीने में गाड़ी बदलते हैं और इंटरनेट पर जो खतरों के खिलाड़ी का बज है वो उनकी वजह से क्योंकि वो चार साल बाद कोई रियलिटी शो करने जा रहे हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login