Explore

Search

October 16, 2025 12:11 am

पीएम मोदी को केजरीवाल की चिट्ठी…….’अमीरों का लोन माफ मत करो, आधी हो जाएंगी टैक्स दरें…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी. दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिख कर कहा, प्रधानमंत्री जी ऐलान करें कि किसी भी अमीर आदमी का लोन माफ नहीं होगा.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी से लेकर बीजेपी, कांग्रेस और कई पार्टियां राजधानी की सत्ता पर काबिज होने की जद्दोजहद कर रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अमीरों का लोन माफ करने का मुद्दा उठाया है. उन्होंने पीएम को चिट्ठी लिख कर कहा, अमीरों का लोन माफ मत करो, आधी हो जाएंगी टैक्स दरें.

केजरीवाल ने क्या-क्या कहा?

अरविंद केजरीवाल ने पीएम को चिट्ठी लिख कर कहा, माफ करना है तो किसानों के लोन, मिडिल क्लास के होम लोन माफ करो. इस पैसे से मिडिल क्लास का बहुत फायदा होगा. केजरीवाल ने आगे कहा, मैंने हिसाब लगाया है अगर अमीरों का लोन माफ न किया जाए तो टैक्स की दरें आधी हो जाएंगी. 12 लाख सालाना कमाने वाला व्यक्ति अपनी तनख्वाह टैक्स में देता है, ये मिडिल क्लास का दुख है.

केजरीवाल ने पीएम को चिट्ठी लिखने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस पीसी के दौरान केजरीवाल ने कहा, मैंने आज प्रधानमंत्री जी को अहम मुद्दे पर चिट्ठी लिखी है. जिसमें मैंने बताया है कि बीजेपी की जो सरकार है वो देश के चंद अरबपति दोस्तों पर सारा खजाना लुटा रही है. तरीका ये है कि पहले अपने अरबपति दोस्तों को कर्ज देते हैं, फिर माफ कर देते हैं. अभी तक 400 से 500 अरबपति दोस्तों के 10 लाख करोड़ माफ कर दिए हैं. इनके एक दोस्त पर 47 करोड़ का कर्ज था उसके 46 करोड़ माफ कर दिए हैं.

केजरीवाल ने आगे कहा, इतने पैसों में मैंने महिलाओं के लिए बस फ्री की है. 12 लाख कमाने वाला आदमी 6 लाख टैक्स देता है.

“टैक्स की दरें आधी हो जाएंगी”

आप के संयोजक केजरीवाल ने कहा, मैंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि किसी भी अरबपति के कर्ज को माफ ना किया जाए. सारा खजाना उन पर लुटाया जा रहा है. खर्च करना है तो मिडिल क्लास के लोन किसानो के लोन माफ कर दो. अगर इन अरबपति के कर्ज ना माफ किए जाए तो इनकम टैक्स आधा किया जा सकता है. जीएसटी (GST) आधी हो सकती है, खाने के समान पर लगने वाली जीएसटी को माफ किया जा सकता है.

इसी के साथ केजरीवाल ने बताया कि पानी के मुद्दे पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने आज एक और चिट्ठी लिखी है. कल बताया था कि दिल्ली के पानी के अमोनिया नाम का जहर दिया जा रहा है. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होनी है और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर