Explore

Search

November 13, 2025 9:56 pm

Kedarnath Dham Yatra: चौथे दिन ही आंकड़ा एक लाख के पार हुआ……’बाबा केदार के दर्शन के लिए उमड़े शिव भक्त……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

एक तरफ जम्मू कश्मीर में पहलगाम हमले ने पर्यटकों के दिल में खौफ पैदा करने की कोशिश की लेकिन उनकी ये कोशिशें कामयाब नहीं हुई है। भले ही घाटी के कुछ जहगों पर पर्यटकों को जाने से रोक दिया गया है लेकिन पर्यटकों के हौंसले नहीं कम हुए हैं। जहां एक तरफ बाबा अमरनाथ के लिए जोरों से रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ चारधाम यात्रा के लिए भी भक्त पलटनों के साथ पहुंच रहे हैं।

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा विशेष रूप से केदारनाथ को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद से यात्रा के शुरुआती चार दिनों में ही दर्शनार्थियों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। रुद्रप्रयाग जिले में 11,000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुले थे और सबसे कठिन यात्रा होने के बावजूद पहले ही दिन से केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन ही केदारनाथ में करीब 31,000 श्रद्धालु भगवान शिव के धाम पहुंचे जबकि यात्रा के शुरुआती चार दिनों में यह आंकड़ा बढ़कर एक लाख पांच हजार 879 तक पहुंच गया है। सोमवार को 26,180 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ धाम, सनातन धर्म का प्रमुख केंद्र होने के साथ ही भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है।

Benefits Of Cheese: डाइट में शामिल करें यह सफेद चीज, सेहत में होने लगेगा सुधार…….’मोटापे से हैं परेशान या दांतों में हो कैविटी……

उन्होंने कहा, ‘‘ यहां हर साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। बाबा केदार के आशीर्वाद से इस वर्ष भी यात्रा एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।’’ धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम का पुनर्विकास किया गया है जबकि राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं के सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक यात्रा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर