Katrina-Vicky: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड के पावर कपल कहलाते हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है. दोनों की जोड़ी इत्तेफाक से ही बनी थी. न तो दोनों ने कभी किसी फिल्म में साथ काम किया न कोई एड. लेकिन वो कहते है न कि ‘जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं, जिसका मिलना लिखा होता है, वो किसी तरह से मिलकर ही रहता है.’ कुछ ऐसा ही कटरीना-विक्की के साथ भी हुआ. दोनों की शादी को लगभग तीन साल होने वाले हैं और दोनों अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं.
Health Tips: शरीर में दिखेंगे ये 5 बदलाव……..’रोजाना 30 मिनट करें वॉक…….
कटरीना-विक्की के करवा चौथ लुक की हो रही चर्चा
हालांकि इसी बीच हाल ही में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से लोगों ने कटरीना कैफ के पति विक्की कौशल पर ‘बहरूपिया’ होने का इल्जाम लगा दिया. दरअसल, हुआ ये कि हर साल की तरह अभिनेत्री कटरीना कैफ ने अपने पति विक्की कौशल के लिए इस साल भी करवा चौथ का व्रत रखा था. खुद एक विदेशी संस्कृति में जन्मीं कटरीना, विक्की से शादी के बाद हर साल करवाचौथ मनाती हैं. इस साल उनका तीसरा करवाचौथ था, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं. इन तस्वीरों में कटरीना लाल साड़ी में बिल्कुल ट्रेडिशनल इंडियन तरीके से तैयार हुई थीं. इस लुक में फैंस ने कटरीना को खूब पसंद किया.
विक्की का दिखता है हर साल अलग अवतार
वहीं कटरीना द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में लोगों ने एक और चीज को नोटिस किया और वो है विक्की कौशल का लुक. विक्की इस दौरान कुर्ता-पायजामा पहने ट्रेडिशनल लुक में नजर आए, हालांकि इस दौरान उनके चेहरे पर लगी मूंछ ने लोगों का ध्यान खींचा, जो शायद उनकी किसी नई फिल्म के लुक का हिस्सा हो सकता है. मगर इसके साथ फैंस ने जो अनोखी चीज नोटिस की है, वो ये है कि विक्की जहां पहले करवा चौथ पर क्लीन शेव में नजर आए थे, तो वहीं दूसरे में वो लंबे बाल और घनी दाढ़ी में नजर आए थे. तो वहीं इस साल वह पतली सी रखी गई मूछों में दिखें. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने विक्की की तीनों साल की करवा चौथ की फोटो का एक कोलाज बनाकर शेयर किया है और लिखा- ‘विक्की के साथ कटरीना की लाइफ, हर साल नया वर्जन.’
लोगों ने कटरीना के पति को कहा ‘बहरूपिया’
अब देखते ही देखते इस यूजर का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इसपर भर-भर के मजेदार काॅमेंट्स करने लगे. एक यूजर ने लिखा- कटरीना लगभग हर साल सेम ही दिखती हैं, लेकिन विक्की का हर साल ही नया लुक देखने को मिलता है. वहीं एक यूजर ने तो विक्की को ‘बहरूपिया’ तक कह दिया है. वहीं लोग इस कपल की तस्वीरों पर खूब प्यार भी लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.