जयपुर। शहर के जवाहर नगर में कान्हा जी फाउंडेशन और लव त्रिलोकानी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में “म्हारो सतरंगी डांडिया” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। आयोजकों घनश्याम मुलानी और डॉ. रितिका पारीक ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षक रितु अग्रवाल, तुलसी त्रिलोकानी, नीरज अग्रवाल, मनोज ठाकवानी, वर्षा मुलानी, कृतिका गुप्ता (इंटीरियर डिज़ाइनर) और डॉ. पारूल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रवि नैय्यर, शिव सिंह शेखावत, नेमी गुर्जर, डॉ. सुरेश माथुर, विपिन अवस्थी, डॉ. ज्योति जोशी, आशु केशोट, आशीष तिवारी, डॉ. शालिनी राठौड़, रेखा गोयल, रितु शर्मा, दौलत त्रिलोकानी, राधेश्याम गुप्ता, मोहित टेलर और रेखा सृष्टि उपस्थित रहे।
नवरात्रि के उत्साहपूर्ण गानों पर असंख्य लोगों ने डांडिया और गरबा नृत्य का आनंद लिया, जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर कान्हा जी फाउंडेशन ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की यथासंभव मदद करने का संकल्प लिया, जो सामाजिक सरोकार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे सामाजिक एकता और सांस्कृतिक उत्सव का शानदार मंच बताया।