Explore

Search
Close this search box.

Search

December 11, 2024 8:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

कलयूगी माँ: चार साल के बेटे को मारकर बैग में लाश लेकर जा रही थी AI कंपनी की CEO, अरेस्ट

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक हैरान करने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसमें एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी की महिला सीईओ ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी. महिला बेटे की लाश को बैग में लेकर गोवा से कर्नाटक जा रही थी, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. महिला के पास से बच्चे की लाश बरामद कर ली गई है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला सूचना सेठ की शादी 2010 में हुई थी. 2019 में उसका बेटा पैदा हुआ था और 2020 में उसका अपने पति से विवाद शुरू हो गया. मामला कोर्ट में चला गया, जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया. कोर्ट ने आदेश दिया था कि बच्चे के पिता अपने बच्चे से रविवार को मिल सकते हैं.

कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी महिला प्रेशर आ गई, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसका पति बेटे से मिले. इसलिए प्लान के तहत आरोपी महिला शनिवार को बेटे को साथ लेकर गोवा गई और होटल में हत्याकांड को अंजाम दे दिया. महिला का सोचना था कि उसका पति बेटे से ना मिल सके. इसलिए उसने बेटे को ही खत्म कर दिया.

पुलिस को कैसे चला वारदात का पता? 

दरअसल, गोवा के जिस होटल में महिला रुकी थी, वहां वह अपने चार साल के बच्चे को भी साथ लेकर आई थी. जब महिला होटल छोड़कर निकलने लगी तो बच्चा उसके साथ नहीं था. महिला को अकेले जाते देखने के बाद होटल स्टाफ ने उससे बच्चे के बारे में पूछा. इस पर महिला ने कहा कि वह बच्चे को पहले ही घर भेज चुकी है. महिला के होटल से निकलने के बाद जब होटल स्टाफ ने उसका कमरा चेक किया तो वहां उन्हें खून के धब्बे मिले. इस बात की जानकारी होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को दी.

महिला को पुलिस स्टेशन ले गया टैक्सी चालक

होटल से इस संगीन वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और पुलिस ने उस टैक्सी चालक को फोन किया, जो महिला को होटल से लेकर गया था. टैक्सी चालक लोकल था इसलिए पुलिस को उसका नंबर ढूंढने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. टैक्सी वाले ने पुलिस को बताया कि महिला टैक्सी में अकली है. इसके बाद पुलिस ने टैक्सी चालक से कहा कि वह जहां पर भी है फौरन नजदीकि पुलिस स्टेशन ले जाकर महिला को उनके हवाले कर दे. पुलिस के कहे मुताबिक टैक्सी चालक ने महिला को नजदीकि पुलिस स्टेशन ले जाकर गिरफ्तार करा दिया. यह पुलिस स्टेशन कर्नाटक के चित्रदुर्ग इलाके में था. बाद में गोवा पुलिस ने चित्रदुर्ग पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया.

गोवा के इस इलाके में हुई वारदात

महिला ने वारदात को गोवा के कैंडोलिम में अंजाम दिया है. गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने बेटे की हत्या के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. गोवा क्राइम एसपी इस मामले की बाकी जानकारी जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस कर शेयर करेंगे.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

1 thought on “कलयूगी माँ: चार साल के बेटे को मारकर बैग में लाश लेकर जा रही थी AI कंपनी की CEO, अरेस्ट”

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर