Bajrangi Bhaijaan 2: सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस फिल्म में वो पहली बार डायरेक्टर अपूर्व लाखिया के साथ काम करेंगे। इसके पहले उन्होंने कई बड़े डायरेक्टर के साथ काम किया है। जिन्होंने उन्हें हिट फिल्म दिलवाई हैं। उनमें से एक हैं कबीर खान। सलमान और कबीर ने ‘एक था टाइगर’, ‘ट्यूबलाइट’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों में साथ किया है।
पिछले कई समय से खबरें हैं कि सलमान और कबीर फिर एक फिल्म में साथ काम करने वाले हैं। जो ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वल बताया जा रहा है। सलमान के फैंस भी इस फिल्म के इंतजार में हैं। फिल्म की रिलीज को 10 साल पूरे होने वाले हैं। ऐसे में एक बातचीत में बजरंगी भाईजान के डायरेक्टर कबीर खान ने फिल्म के सीक्वल पर बात की।
पिंकविला से बात करते हुए कबीर ने कहा, इन दिनों हम लगातार कई कहानियों पर बात कर रहे हैं। अगर इन कहानियों में से कोई भी अच्छी और सही लगती है तब मेरी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट होगी। ‘बजरंगी भाईजान 2’ को लेकर भी हम बात कर रहे हैं। इन दिनों जितनी भी फिल्म फ्रैंचाइज है, सब अच्छा कर रही हैं। लेकिन हम ‘बजरंगी भाईजान 2’ को लेकर खूब सावधानी रख रहे हैं। क्योंकि पहली फिल्म हिट थी इसलिए हम इसका सीक्वल नहीं बनाना चाहते हैं। इस बात मैं और सलमान दोनों सहमत है। हमें जबतक अच्छी और उसी तरह की जबरदस्त कहानी नहीं मिलती है, हम अगला पार्ट नहीं बनाएंगे।
इस बात से साफ हो गया है कि बजरंगी भाईजान 2 बनेगी, लेकिन अभी नहीं। साथ ही कबीर की अगली फिल्म में कौन होगा, ये भी अभी तय नहीं है। कबीर खान की पिछली फिल्म चंदू चैंपियन थी। जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। साथ ही फिल्म को कई अवॉर्ड्स और दर्शकों से प्यार मिला था।
