Explore

Search

April 1, 2025 5:10 am

लेटेस्ट न्यूज़

बस करना होगा ये काम…….’गुम या चोरी हुआ फोन ऐसे मिलेगा वापस…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Find Lost or Stolen phone: आज के वक्त में मार्केट में कई शानदार फीचर्स से लैस महंगे मोबाइल फोन मिल रहे हैं. लेकिन उसी तेजी से मोबाइल चोरी होने के मामले भी सामने आते रहते हैं. इसमें मोबाइल चोरी होने से लेकर गुम होने तक, सभी मामले शामिल हैं. चूंकि आज के समय में फोन इतना जरूरी हो चुका है कि लोग अपनी हर अहम चीजों को उसमें स्टोर रखते हैं. लेकिन अब आपको फोन चोरी या गुम हो जाने के बाद घबराने की जरुरत नहीं है. ऐसे कई टूल्स और तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन को ट्रैक कर उसे वापस ले सकते हैं.

इससे इतर, एक जरूरी बात, भविष्य को ध्यान में रखकर एक काम आपको तुरंत करना चाहिए. आपको अपने फोन के IMEI को किसी सेफ जगह पर लिख कर रख लेना चाहिए. इससे होगा कि कभी गलती या लापरवाही से आपका फोन चोरी या गुम हो जाता है, तब उसके मिलने की संभावना आईएमईआई नंबर से बढ़ सकती है.

CEIR पोर्टल

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस की ओर से कुछ समय पहले इस पोर्टल की शुरुआत हुई है. सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) के आधिकारिक पोर्टल की मदद से यूजर अपने चोरी या गुम हुए फोन को रिपोर्ट कर सकता है. इसके लिए उन्हें CIER के पोर्टल पर जाना होगा. वहां उन्हें रिपोर्ट करने के लिए एक ऑप्शन दिखेगा. उसके जरिये वह अपने मोबाइल फोन का IMEI नंबर और दूसरी पूछी गई जरूरी जानकारियों को डाल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसी के साथ उन्हें मिले रिक्वेस्ट आईडी की मदद से अपनी शिकायत को ट्रैक भी कर सकते हैं.

Rajasthan Assembly: IIFA में नहीं आया कोई बड़ा एक्टर”,टीकाराम जूली के बयान से गरमाई सियासत……..’माधुरी दीक्षित सेकंड ग्रेड की हीरोइन……

मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम

तीसरे तरीके का नाम मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम है. यह सिस्टम आमतौर पर एंड्रॉयड और iOS, दोनों ही OS में मौजूद होता है. अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तब आप गूगल का इनबिल्ट ऑप्शन फाइंड माई फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके फोन की लोकेशन के साथ लॉक स्क्रीन करने और फॉर्मेट करने का विकल्प भी मिल सकता है. हालांकि इसको इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में यह सेटिंग इनेबल होना जरूरी है. साथ ही फोन की ट्रैकिंग के लिए उसका लोकेशन भी ऑन होना अहम है.

CEIR से ही अनब्लॉक भी होगा फोन

दूरसंचार विभाग के इस वेबसाइट के जरिये आप अपने फोन को अनब्लॉक भी कर सकते हैं. अगर आपके शिकायत करने के  बाद आपका ट्रैक करके मिल जाता है, तब आप इसी वेबसाइट की मदद से रिक्वेस्ट आईडी और दूसरी जानकारी डाल कर उसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर