Explore

Search

October 8, 2025 2:07 pm

महाकुंभ के आईआईटियन बाबा पर भड़का जूना अखाड़ा, ले लिया बड़ा ऐक्शन……..’गुरु का अनादर करना…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IITian Baba: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में अब तक करोड़ों भक्त आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। बड़ी संख्या में संत-साधु और नागा बाबा भी महाकुंभ का हिस्सा बने हैं। इसमें से एक बाबा अभय सिंह भी हैं, जिन्होंने आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की है और इस समय काफी वायरल हो गए हैं। आईआईटियन बाबा ‘अभय सिंह’ जूना अखाड़े के संत सोमेश्वर पुरी के जरिए महाकुंभ पहुंचे हैं। इस बीच, गुरु को लेकर कही गईं अभय सिंह की बातों से जूना अखाड़ा भड़क गया है। अखाड़े ने ऐक्शन लेते हुए अभय को अपने यहां से निष्कासित कर दिया है। हालांकि, अभय सिंह का कहना है कि वह किसी भी अखाड़े के सदस्य नहीं हैं।

जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरि ने कहा, ”अभय सिंह का कृत्य गुरु-शिष्य परंपरा और संन्यास के सिद्धांतों के खिलाफ है। गुरु का आदर नहीं करना सनातन धर्म और अखाड़े के प्रति अनादर को दिखाता है। जूना अखाड़े में अनुशासन काफी मायने रखता है और कोई भी अनुशासन से ऊपर नहीं है। फिर चाहे वह मैं हूं या अभय सिंह ही क्यों न हो।” जूना अखाड़े का दावा है कि उन्होंने सिंह को अपने अखाड़े से बाहर कर दिया है।

बेहद फायदेमंद……’फैटी लिवर में इन सब्जियों का जूस है……

अखाड़े के हरि गिरि ने आगे कहा कि अखाड़े के सभी लोगों को अनुशासन मानना चाहिए, लेकिन अभय सिंह ने अपने गुरु के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करके नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा, ”सिर्फ गुरु ही नहीं, बल्कि किसी भी साथी के खिलाफ बोलने की अनुमति नहीं है। इसी के चलते अखाड़े की अनुशासन समिति ने उन्हें निष्कासित करने की सिफारिश की। जूना अखाड़े के प्रमुख ने साफ किया है कि अभय सिंह की अखाड़े में तब तक एंट्री बैन रहेगी, जब तक वह अपने गुरु का सम्मान करना नहीं सीख लेते।

बता दें कि आईआईटी बाबा अभय सिंह को जूना अखाड़े के सोमेश्वर पुरी महाकुंभ लेकर आए थे। सोमेश्वर पुरी वाराणसी स्थित जूना अखाड़े के संत हैं और उनकी मुलाकात अभय सिंह से वाराणसी में ही हुई थी। अभय सिंह कभी खुद को शिव बताते थे तो कभी कृष्ण। इसके बाद सोमेश्वर सिंह अभय सिंह को महाकुंभ ले आए। वहीं अखाड़े के शिविर से निकाले जाने का आईआईटियन बाबा ने खंडन की है। उनका कहना है कि लोगों को उनकी लोकप्रियता रास नहीं आ रही है और उन्हें डर है कि मैं कोई राज उजागर नहीं कर दूं। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी को अपना गुरु नहीं बनाया है।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर