पैसों की तंगी से जूझ रहे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

रामगढ़। रामगढ़ में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मा निवासी तारा महतो के पुत्र रणधीर कुमार (25) के रूप में पुलिस ने की है।
मंगलवार को थाना प्रभारी विद्याशंकर बताया कि वह युवक सोमवार की देर रात अपने कमरे में फांसी से झूलता हुआ मिला था। घर के मकान मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। घटनास्थल की जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि रणधीर रामगढ़ में सैमसंग मोबाइल कंपनी में काम करता था। वह वार्ड नंबर 4, पारसोतिया दिनेश स्टील के पास किराए के मकान में अकेले रहता था। वहां की हालत देखकर लगा कि वह युवक आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उसकी मौत के कारण का अभी पता लगाया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़े: इतना बड़ा पाप: नशे में दूत होकर पिता ने 8, 5 व 3 साल के बच्चों को नहर में फेंका, फिर घर आकर...
यह खबर भी पढ़े: 7th Pay Commission/ जानिए मोदी सरकार कब तक बढ़ाएगी सैलरी, लाखों कर्मचारियों को होगा फायदा