Explore

Search

December 27, 2024 7:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

JDA ने लॉन्च की 3 आवासीय योजनाएं: 5 फरवरी को निकलेगी लॉटरी…….’गोविंद विहार स्कीम के लिए आवेदन शुरू…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
तीन प्रमुख आवासीय योजना

जोन-12 में कालवाड़ रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में अटल विहार आवासीय योजना में 284 भूखण्ड है। योजना की आरक्षित दर 14,000 है।

जानिए फायदे……..’सर्दियों में खजूर खाने का क्या है सही तरीका……

जोन-10 में गोविन्दपुरा-रोपाडा, हैरिटेज सिटी (दक्षिणी रिंग रोड एवं खातीपुरा रेल्वे स्टेशन के समीप) गोविन्द विहार आवासीय योजना में 202 भूखण्ड हैं। इस योजना में 45 वर्गमीटर से 220 वर्गमीटर भूखण्ड सृजित किए गए है। योजना की आरक्षित दर 18,000 है।

जोन-10 में ही खोरी-रोपाडा, हैरिटेज सिटी (दक्षिणी रिंग रोड एवं खातीपुरा रेल्वे स्टेशन के समीप) में पटेल नगर आवासीय योजना में 270 भूखण्ड हैं। इस योजना की आरक्षित दर 18,000 है।
गोविंद विहार आवासीय योजना में कुल 202 प्लॉट है

45 वर्गमीटर तक के प्लॉट की संख्या – 34

46-75 वर्गमीटर तक के प्लॉट की संख्या – 55 

121-220 वर्गमीटर तक के प्लॉट की संख्या – 48 

220 वर्गमीटर से अधिक प्लॉट की संख्या – 65

5 फरवरी को खुलेगी लॉटरी

ऑफिशियल वेबसाइट jda.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 5 फरवरी को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से एलॉटमेंट किए जाएंगे।

17 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
इससे पहले अटल विहार आवासीय योजना के ऑनलाइन आवेदन 18 दिसंबर शुरू हो गए हैं। इस योजना में 284 भूखंड हैं। योजना की आरक्षित दर 14 हजार रुपए है। इसमें 17 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। जबकि इसकी लॉटरी 29 जनवरी को निकाली जाएगी।
अटल विहार आवासीय योजना में कुल 284 प्लॉट है

45 वर्ग मीटर तक के प्लॉट की संख्या- 43 

46-75 वर्ग मीटर के प्लॉट की संख्या- 99 

76-120 वर्ग मीटर के प्लॉट की संख्या- 11

121-220 वर्ग मीटर के प्लॉट की संख्या- 96 

220 वर्ग मीटर से अधिक के प्लॉट की संख्या- 35

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर