जयपुर, 11 मार्च। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अटल विहार एवं गोविन्द विहार आवासीय योजना के सफल आवंटियों के दस्तावेजों के परीक्षण हेतु जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में शिविर का आयोजन कर 293 आवंटन सहमांगपत्र जारी किये गये। जेडीए द्वारा उक्त योजनाओं की मांग राशि जमा करवाने पर ई—पट्टा जारी किया जायेगा। इसके साथ ही पटेल नगर योजना में दस्तावेज परीक्षण उपरांत आवंटन सह मांगपत्र जारी करने हेतु 12 एवं 17 मार्च 2025 को शिविर आयोजित किया जायेगा।
जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि अटल विहार एवं गोविन्द विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकाली गई थी। जिसमें सफल आवंटियों को आवंटन सहमांगपत्र जारी किये जाने हेतु दो दिवसीय शिविर नागरिक सेवा केन्द्र के हॉल में शिविरि आयोजित किये गये। आयोजित शिविरों में अटल विहार योजना में 151 सफल आवंटियों एवं गोविन्द विहार में 142 सफल आवंटियों को आवंटन सह मांग पत्र जारी किये गये।
उन्होंने बताया कि आवंटी द्वारा आवंटन सह मांगपत्र अनुसार मांग राशि जमा करवाने पश्चात् जोन कब्जा पत्र एवं ई—पट्टा जारी करने की कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि पटेल नगर आवासीय योजना में सफल रहे आवंटियों हेतु जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में 12 एवं 17 मार्च 2025 को दो दिवसीय शिविर आयोजित किया जायेगा।
सफल आवंटी जेडीए वेबसाईट पर दस्तावेज आॅनलाईन (स्वयं/ई—मित्र के माध्यम से) अपलोड करने के उपरांत ही जविप्रा परिसर में आयोजित शिविर में मूल दस्तावेज परीक्षण हेतु प्रस्तुत करें। इसके पश्चात जेडीए द्वारा आयोजित शिविर में आवंटन सहमांगपत्र जारी किये जावेगें। योजना के समस्त सफल आवंटी आवेदन फॉर्म में अंकित विवरण अनुसार उक्त दिनांक को समस्त मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होवें।
