Explore

Search

October 16, 2025 9:44 pm

JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण की 213वीं बैठक: भूमि आवंटन के महत्वपूर्ण निर्णय

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, 17 जुलाई 2025 जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने आज अपनी 213वीं भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में आयोजित की। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श के बाद निम्नलिखित भूमि आवंटन के निर्णय लिए गए:

  1. नवीन वैलहैम एज्यूकेशन सोसायटी

    • ग्राम बीड़ सरकारी के खसरा नंबर 203 में गैर मुमकिन आबादी भूमि पर शैक्षिक संस्थान के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी दी गई।

  2. नारायण सागर ‘एबीसी’ आवासीय योजना

    • नारायण विहार, जयपुर दक्षिण में प्रस्तावित पुलिस थाना के प्रशासनिक और आवासीय भवनों के लिए सुविधा क्षेत्र में आरक्षित भूखंड पर भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया।

  3. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

    • जेडीए की रिंग रोड परियोजना के तहत ग्राम सिरोली, तहसील सांगानेर में पावर ग्रिड की स्थापना के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी दी गई।

  4. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो

    • ग्राम रामचन्द्रपुरा, तहसील सांगानेर में जेडीए की योजना के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्थापना के लिए भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया।

  5. मैडल धारकों और विशेष श्रेणियों के लिए भूखंड

    • राजस्थान अरबन डिस्पोजल रूल्स 1974 के नियम-17-ए के तहत 5 मैडल धारकों (ओलंपिक/पैरालंपिक, एशियाड/कॉमनवेल्थ में पदक विजेता), राष्ट्रपति अवार्डी, और स्वतंत्रता सेनानियों को गोविंद विहार आवासीय योजना में लॉटरी के माध्यम से एक-एक भूखंड आवंटन का निर्णय लिया गया।

  6. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेनवाल मांझी

    • रोहिणी नगर-प्रथम की सुविधा क्षेत्र की भूमि को निःशुल्क आवंटन के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया।

  7. पुलिस चौकी जयसिंहपुरा

    • ग्राम जयसिंहपुरा बास भांकरोटा, तहसील सांगानेर में पुलिस चौकी जयसिंहपुरा (पुलिस थाना भांकरोटा, जयपुर पश्चिम) के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी दी गई।

  8. राइजिंग राजस्थान के तहत प्रेम काग्रो मूवर्स

    • ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर और लॉजिस्टिक कंट्रोल रूम के लिए भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया।

  9. नव क्रमोन्नत पुलिस थाना खोराबीसल

    • जयपुर पश्चिम में खोराबीसल पुलिस थाना के प्रशासनिक और आवासीय भवनों के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी दी गई।

  10. नवीन पुलिस चौकी, बेगस

    • बगरू पुलिस थाना, जयपुर के तहत बेगस में नवीन पुलिस चौकी के प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया।

  11. नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी कैम्पस

    • राजस्व ग्राम दौलतपुरा, तहसील आमेर में नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी कैम्पस, जयपुर के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी दी गई।

इन निर्णयों से जयपुर में शैक्षिक, प्रशासनिक, और सामुदायिक सुविधाओं के विकास को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही राइजिंग राजस्थान पहल के तहत निवेश और बुनियादी ढांचे को प्रोत्साहन मिलेगा।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर