जयपुर, 27 मार्च। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-11 मंे निजी खातेदारी करीब 05 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी को पूर्णतः ध्वस्त किया गया। जोन-13 में निजी खातेदारी करीब 32 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी को पूर्णतः ध्वस्त किया गया। ग्राम चौप में सरकारी आम रास्तें की भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया। जोन पीआरएन-नोर्थ माँ करणी नगर में रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
महानिरीक्षक पुलिस श्री कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-11 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम नरोत्तमपुरा, जिला जयपुर में करीब 05 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर प्लाटों के लिए बनाई गई सीमेन्ट के ब्लॉक की सड़कें, बाउण्ड्रीवाल, मकान का ढ़ांचा, पिल्लर व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-11 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित दौलतपुरा, जिला जयपुर में करीब 32 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘‘अक्षर एनक्लेव‘‘ के नाम से बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल स़डकें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
जेडीए द्वारा जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम चौप के खसरा नं. 750/2169 में सरकारी आम रास्तें की भूमि पर कब्जा-अतिक्रमण कर बाउण्ड्रीवाल, लेटबाथ बनाकर, पानी की टंकियां रखकर रास्ता अवरूद्ध कर रखा था जिससे स्थानीय लोगो आमजन को रास्तें को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड रहा था जिसकी सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर सरकारी आम रास्तें की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जोन-पीआरएन-नोर्थ के क्षेत्राधिकार में अवस्थित पृथ्वीराज नगर नोर्थ, माँ करणी नगर में रोड़ सीमा पर कब्जा-अतिक्रमण कर चबूतरा, बाउण्ड्रीवाल बनाकर, ईट रखकर रास्ता अवरूद्ध कर रखा था जिससे स्थानीय लोगो आमजन को रास्तें को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड रहा था जिसकी सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-पीआरएन-नोर्थ के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उक्त कार्यवाहियां मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्ष चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, द्वितीय, तृतीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-11, 13, जोन-पीआरएन-नोर्थ तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
