Explore

Search

February 21, 2025 11:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर जेडीसी आनंदी ने गोविन्द विहार आवासीय योजना की निकाली लॉटरी लॉटरी से हुआ 202 भूखंडों का आवंटन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, 20 फरवरी। जयपुर विकास आयुक्त आनंदी द्वारा जेडीए की नवसृजित योजना गोविन्द विहार आवासीय योजना की लॉटरी 20 फरवरी, 2025 को कम्प्यूटर का बटन दबाकर नागरिक सेवा केंद्र में निकाली गई।

इस अवसर पर जेडीसी आनंदी ने कहा कि माननीय नगरीय विकास मंत्री महोदय श्री झाबर सिंह खर्रा जी के निर्देशन में जेडीए की गोविन्द विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकाली गई। उन्होंने कहा कि सफल आवेदकों से 21 दिवस की अवधि एवं 9—10 मार्च, 2025 को जोन कार्यालय द्वारा जेडीए परिसर में आयोजित किये जाने वाले शिविर में दस्तावेज प्रस्तुत करने के पश्चात् जेडीए द्वारा पट्टा जारी कर दिया जायेगा। जेडीए द्वारा पहली बार पट्टा जारी करने से पूर्व ही समस्त प्रक्रियाएं — डिमार्केशन, साईट प्लान एवं अन्य तैयारियॉ पूर्ण कर ली जायेंगी, जिससे पट्टा जारी करने में केवल दस्तावेज की जांच में लगने वाला समय ही लगेगा।

असफल आवेदकों की आवेदन राशि फरवरी माह में ही लौटा दी जावेगी। जिससे आगामी माह में लांच की जाने वाली नवीन योजनाओं में आवेदन किए जा सकेंगे।

जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि जेडीए द्वारा जोन-10 में गोविन्दपुरा-रोपाडा, हैरिटेज सिटी में गोविन्द विहार आवासीय योजना विकसित की गई है। योजना में ऑनलाईन आवेदन दिनांक 25.12.2024 से 08.02.2025 तक आमंत्रित किए गए। योजना में कुल 202 भूखण्ड है।

उक्त योजना में 45 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 34 के विरूद्ध 53344 आवेदन पत्र, 46-75 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 55 के विरूद्ध 44181 आवेदन पत्र, 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 48 के विरूद्ध 20447 आवेदन पत्र एवं 220 वर्ग मीटर से अधिक के भूखण्डो की संख्या 65 के विरूद्ध 14743 आवेदन पत्र, कुल — 1,32,715 आवेदन पत्र लॉटरी में सम्मिलित किए गए है।

गोविन्द विहार आवासीय योजना में कुल प्राप्त 133313 आवेदन पत्रों में से विभिन्न कारणों यथा स्वंय के प्रार्थना पत्र, तकनीकी कारणों आदि के कारण 598 आवेदन पत्र निरस्त किए जाने के उपरान्त 132715 आवेदन पत्र लॉटरी में सम्मिलित किए गए है।

योजना की आरक्षित दर रूपये 18,000 प्रति व.मी. निर्धारित है एवं रेरा पंजीयन क्रमांक RAJ/P/2023/2587 है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर