जयपुर, 14 मई। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-13 में ग्राम कानोता में जेडीए की स्कीम कल्पना नगर की करीब 04 बीघा सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-11 में ग्राम मुहाना, गुलाब विहार के भूखण्ड संख्या 12, 13, 14, 29, 30, 31, 36, 37 व 38 में बने 73 अवैध फ्लेट्स की नियमानुसार पुनः पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई। जोन-09 मंे गैर अनुमोदित योजना शिक्षा विहार, जगतपुरा के भूखण्ड संख्या 171 में किये गये अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्त किा गया। सुओमोटो के तहत प्रेम विहार कॉलोनी की रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। इसी प्रकार जोन-8 में कल्याणपुरा में सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
महानिरीक्षक पुलिस श्री कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया को जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम कानोता में जेडीए स्कीम कल्पना नगर की करीब 04 बीघा सरकारी भूमि पर स्थानीय काश्ताकारों द्वारा कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से तारबंदी कर, फसल उगाकर खेती किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज उपायुक्त जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जेडीए द्वारा जोन-11 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम मुहाना, गुलाब विहार के भूखण्ड संख्या 12, 13, 14, 29, 30, 31, 36, 37 व 38 में जेडीए की बिना अनुमति एवं स्वीकृति के अवैध रूप से बनाये गये 144 फ्लेटों के अवैध निर्माण पर निर्माणकर्ता को धारा 32, 33 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर वर्ष 2016 में 112 फ्लेटों को सील किया गया था माननीय न्यायालय के आदेश की पालना में दिनांकः 17.11.2023 को सील मुक्त किया गया था अवैध निर्माण हटाने हेतु परन्तु सील मुक्त होने के पश्चात भी भूखण्ड स्वामी द्वारा जेडीए से नियमानुसार भूखण्डों का पुनगर्ठन नही करवाया गया ना ही अवैध निर्माण हटाया गया निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाने पर सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर आज दिनांक 14.05.2025 को उक्त फ्लेटों में से 73 अवैध फ्लेट्स के प्रवेश द्वारों इत्यादि को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से गेटों पर ताला सील चपडी लगाकर पुनः नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई। जोन-09 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित गैर अनुमोदित योजना शिक्षा विहार, जगतपुरा के भूखण्ड संख्या 171 में बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-09 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया।
इसी प्रकार जोन-09 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित प्रेम विहार में रोड़ सीमा पर करीब 15 स्थानों पर कब्जा-अतिक्रमण कर अत्यधिक लम्बाई में अवैध रूप से बनाये गये चबूतरें, सीढ़ियां, रैम्प, लोहे की झालियां इत्यादि किये गये अतिक्रमणों के संबंध में अतिक्रमणकर्ताओं को सुओमोटो के तहत नोटिस जारी कर मुनादी की गई एवं अतिक्रमण हटाने हेतु पाबंद किया गया परन्तु अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांकः 14.05.2025 को जोन-09 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
साथ ही जोन-08 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित कल्याणपुरा में सरकारी भूमि पर कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से सीमेन्ट के ब्लॉक की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज उपायुक्त जोन-08 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उक्त कार्यवाहियां मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, प्रवर्तन अधिकारी जोन-13, 11, 09, 08 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
