जयपुर, 15 जुलाई। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-04 नगर निगम, यातायात पुलिस के साथ सामूहिक अभियान के तहत दुर्गापुरा से महारानी फार्म तक रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-5 नगर निगम, यातायात पुलिस के साथ सामूहिक अभियान के तहत गोपालपुरा बाईपास, टी.एन. मि़श्रा मार्ग से श्याम नगर तक रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-10 में जेडीए की हेरिटेज सिटी योजना गोविन्द विहार में जाने वाली 60 फीट सेक्टर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-13 में पूर्व में ध्वस्त निजी खातेदारी करीब 32 बीघा कृषि भूमि पर पुनः नवीन अवैध कॉलोनी को पूर्णतः ध्वस्त किया गया।
महानिरीक्षक पुलिस श्री कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया को जोन-04 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित दुर्गापुरा से महारानी फार्म तक रोड़ सीमा पर करीब 40 स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण कर लगाये गये थडियां, ठेलें, टीनषेड, तिरपाल, बासं-तम्बू, टेबल, कुर्सियां, काउण्टर, होर्डिंग, साईन बोर्ड इत्यादि अतिक्रमणों को यातायात पुलिस व नगर निगम ग्रेटर के साथ सामूहिक अभियान तहत आज जोन-04 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। नगर निगम जाप्तें के द्वारा सामान जप्त किया गया।
जोन-05 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित गोपालपुरा बाईपास, टी.एन. मि़श्रा मार्ग से श्याम नगर तक रोड़ सीमा पर करीब 50 स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण कर लगाये गये थडियां, ठेलें, टीनषेड, तिरपाल, बांस-तम्बू, टेबल, कुर्सियां, काउण्टर, होर्डिंग, साईन बोर्ड इत्यादि अतिक्रमणों को यातायात पुलिस व नगर निगम हेरिटेज के साथ सामूहिक अभियान के तहत आज जोन-05 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। नगर निगम जाप्तें के द्वारा सामान जप्त किया गया। जोन-10 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम भटेसरी के खसरा नं. 33 जेडीए की हेरिटेज सिटी योजना गोविन्द विहार में जाने वाली 60 फीट सेक्टर रोड़ सीमा पर अतिक्रमण कर बाउण्ड्रीवाल, कोठरी का अवैध निर्माण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर 60 फीट सेक्टर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित दौलतपुरा थाने के पास, जिला जयपुर में करीब 32 बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को दिनांकः 14.11.2024 व 27.03.2025 को ध्वस्त किया गया था उक्त कृषि भूमि पर ‘‘अक्षर एनक्लेव’’ के नाम से पुनः बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल, पत्थरगढी व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांकः 15.07.2025 को जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर पुनः नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
उक्त कार्यवाहियां मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्ष चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, प्रवर्तन अधिकारी जोन-04, 05, 10, 13, यातायात पुलिस का जाप्ता, नगर निगम ग्रेटर व हेरिटेज का जाप्ता तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
