जयपुर, 16 मई। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-14 ग्वार ब्राह्यमण में करीब 01 बीघा सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। बीलवा फाटक के पास व्यवसायिक प्रयोजनार्थ बने अवैध गोदाम/वेयर हाऊस की पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई। जोन-14 में निजी खातेदारी करीब 28 बीघा कृषि भूमि पर 02 नवीन अवैध कॉलोनियां को पूर्णतः ध्वस्त किया गया। जोन-14 ग्राम कानोता में खोखावाला से दयारामपुरा तक जेडीए स्कीम कल्पना नगर की करीब 02 कि.मी. एरिया तक सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
महानिरीक्षक पुलिस श्री कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया को जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम ग्वार ब्राह्यमण में करीब 01 बीघा सरकारी भूमि पर स्थानीय काष्ताकारों द्वारा कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से मिट्टी डालकर, रास्ता बनाकर अतिक्रमण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज उपायुक्त जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से खुर्द-बुर्द किया जाकर सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जेडीए द्वारा जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित बीलवा फाटक के पास के खसरा नं. 566, 628/2134, 628/2135 हाउसिंग सोसायटी के पट्टे पर में व्यवसायिक प्रयोजनार्थ टीनषेड़नुमा अवैध गोदाम/वेयर हाऊस का निर्माण किये जाने पर निर्माणकर्ता को धारा 32, 33 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने हेतु पाबंद किया गया था। परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाने पर सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर धारा 34 (क) का नोटिस जारी कर आज दिनांक 16.05.2025 को उक्त व्यवसायिक अवैध गोदाम/वेयर हाऊस के प्रवेष द्वारों इत्यादि को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ईटों की दीवारों से चुनवाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई।
जेडीए द्वारा जोन-11 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम पवालियां, जिला जयपुर में करीब 02 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘‘देव नगर’’ के नाम से बनाई गई ग्रेवल सडकें, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-11 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। जोन-11 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम पवालियां, डिग्गी रोड़, जिला जयपुर में करीब 26 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘‘वृन्दावन विहार’’ के नाम से बनाई गई ग्रेवल, सीमेन्ट के ब्लॉक की सडकें, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-11 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
इसी प्रकार जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम कानोता में खोखावाला से दयारामपुरा तक जेडीए स्कीम कल्पना नगर की करीब 02 कि.मी. एरिया तक सरकारी भूमि पर स्थानीय काष्ताकारों द्वारा कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से पत्थर के कॉलम खडे कर, तारबंदी कर अतिक्रमण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज उपायुक्त जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उक्त कार्यवाहियां मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्ष चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, चतुर्थ, द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-14, 11, 13 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
प्रवर्तन प्रकोष्ठ जविप्रा द्वारा वर्ष 2024 में 817 बीघा सरकारी भूमि व वर्ष 2025 में 401 बीघा आज तक कुल 1218 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चुका है एवं वर्ष 2024 में 383 व वर्ष 2025 में 151 आज तक कुल 534 नवीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया गया।
