JDA Jaipur: प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांकः 31.03.2025 को जोन- 04 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित चैनपुरा जवाहर सर्किल, एयरपोर्ट के पास उक्त व्यवसायिक भवन का मैसर्स कोविद कॉमर्शियल प्रा०लि० के पक्ष में वर्ष 2024 को भवन निर्माण का नक्शा अनुमोदित किया गया था। उक्त नक्शे के विपरीत कोई निर्माण नहीं किया जायेगा। उक्त भवन में परिवर्तन करने पर जविप्रा आयुक्त महोदया द्वारा टीम का गठन किया गया। मौके पर निरीक्षण करवाया गया निरीक्षण करने पर पाया गया उक्त भवन में नक्शे के विपरीत अवैध निर्माण किया गया है जिसे आज जोन-04 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन, लोखण्डा मषीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
उक्त कार्यवाही मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-तृतीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन- 04, 09 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
