Explore

Search

October 18, 2025 1:42 am

191 यात्री लिखने लगे अपना आखिरी मैसेज…….’10 मिनट में 26000 फीट नीचे गिरा जापान एयरलाइंस का बोइंग विमान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जापान में बोइंग 737 के एक और विमान दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचा है. बोइंग का यह विमान चीन से उड़ान भरकर जापान की राजधानी टोक्यो जा रहा था. शंघाई में उड़ान भरते ही विमान में खराबी आ गई और वो अचानक नीचे आने लगी. करीब 26 हजार फीट ऊपर से विमान को नीचे गिरता देख यत्रियों ने विदाई संदेश लिखकर रख दिए. हालांकि, आखिर में विमान की लैंडिंग सेफ तरीके से जमीन पर हुई.

अगर आप अवसाद से ग्रसित हैं; तो करे ये उपाय!

विमान में सवार थे 191 यात्री

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक इस बोइंग के इस विमान में 191 यात्री सवार थे. चालक दल के सदस्यों को जोड़कर यह करीब 200 के आसपास है. अधिकांश यात्री चीन के थे, जो जापान के टोक्यो जा रहे थे.

जापान सरकार के मुताबिक केबिन में कुछ टेक्निकल फॉल्ट की समस्या सामने आई थी, जिसे पायलट ठीक करने की कोशिश में जुट गए. इसी दौरान विमान को 10 मिनट में 26000 फीट ऊंचाई से नीचे लाया गया.

शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि जब विमान ने केबिन में हवा का दबाव बनाए रखने वाले प्रेशराइजेशन सिस्टम में फॉल्ट के बारे में अलर्ट जारी किया, तो पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क किया.

एयर होस्टेस की वार्निंग से हड़कंप

फ्लाइट के नीचे उतरने के साथ ही एयर होस्टेस ने वार्निंग जारी किया. वॉर्निंग सुनते ही फ्लाइट में हड़कंप मच गया. लोग चीखने और चिल्लाने लगे. कुछ लोगों ने तुरंत सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू किया. वहीं कुछ लोग आखिरी वसीहत लिखने लगे.

एक यात्री ने विमान को नीचे गिरता देख लिखा- मेरा शरीर अभी भी यहीं है. मेरे पैर कांप रहे हैं. जब आप जीवन या मृत्यु का सामना करते हैं, तो बाकी सब कुछ तुच्छ लगता है.

विमान को लैंड कराने के बाद उसे करीब 1 घंटे तक जस का तस रखा गया. लोगों को इसके बाद ही बाहर निकाला गया.

वहीं जापान एयरलाइंस का कहना है कि उसने सभी यात्रियों को करीब 10 हजार रुपए मुआवजा के तौर पर देने की पेशकश की है. एयरलाइंस कंपनी ने इसको लेकर खेद जताया है.

DIVYA Reporter
Author: DIVYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर