यह कहानी है जयपुर के एक ऐसे शख्स की जिसने बचपन में तंगहाली देखी. पिता साइकिल के पंक्चर बनाते थे और मां खेतों में काम करती थी. माता-पिता के संघर्ष को देखकर इस शख्स ने भी बचपन से ही मेहनत करना शुरू कर दिया. ढाबे पर वेटर की नौकरी की. दिवाली पर पटाखे, होली पर रंग, मकर संक्रांति पर पतंगें और रक्षा बंधन पर राखियां बेची. अखबार बांटने का काम किया. फिर ऑटो भी चलाया. लेकिन बाद में समय का पहिया ऐसा घूमा कि इस शख्स ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब उसने अपने बेटे के लिए 3 करोड़ की कार खरीदी है. उस कार के VIP नंबर के लिए 31 लाख रुपये भी खर्च डाले. इस शख्स का नाम है राहुल तनेजा.
राहुल तनेजा बीते दो दिनों से सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. वजह है बेटे की ऑडी कार RSQ8 के लिए जयपुर आरटीओ से 31 लाख में वीआईपी नंबर खरीदना. राहुल ने अपने बेटे रेहान तनेजा से सात साल पहले वादा किया था कि जब वो बालिग हो जाएगा और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रही तो वो उसे उसकी मनपंसद कार खरीदकर देंगे. आगामी 16 नवंबर को रेहान 18 साल का हो रहा है. लिहाजा पिता राहुल अपना वादा निभाना नहीं भूले. उन्होंने बेटे को उसकी मनपसंद तीन करोड़ की कार ऑडी दिलाई. फिर उसके लिए VIP नंबर लिए. इसके लिए उन्होंने ऑक्शन में बोली लगाई और 31 लाख रुपये में नंबर खरीद लिए.
कूरियर सर्विस से लेकर हॉकर तक का काम किया
राहुल तनेजा का जन्म मध्य प्रदेश के मंडला जिले के पास एक छोटे से गांव कटरा में हुआ था. परिवार वहां से जयपुर आ गया. राहुल ने 11 साल की उम्र में जयपुर में सड़क किनारे के ढाबे पर बतौर वेटर पहली नौकरी की. फिर होली दिवाली और अन्य अवसरों पर छोटी मोटी दुकानें लगाई. कूरियर सर्विस से लेकर हॉकर तक का काम किया. बाद में 19 साल की उम्र में जयपुर के आदर्श नगर ‘कार पैलेस’ की स्थापना की. फैशन का शौक था. उसे भी आगे बढ़ाया. राजस्थान के मॉडलिंग उद्योग में नाम कमाया. फिर 1999 में मिस्टर जयपुर, मिस्टर राजस्थान और मेल ऑफ द ईयर जैसे खिताब जीते.
राहुल तनेजा का जन्म मध्य प्रदेश के मंडला जिले के पास एक छोटे से गांव कटरा में हुआ था. परिवार वहां से जयपुर आ गया. राहुल ने 11 साल की उम्र में जयपुर में सड़क किनारे के ढाबे पर बतौर वेटर पहली नौकरी की. फिर होली दिवाली और अन्य अवसरों पर छोटी मोटी दुकानें लगाई. कूरियर सर्विस से लेकर हॉकर तक का काम किया. बाद में 19 साल की उम्र में जयपुर के आदर्श नगर ‘कार पैलेस’ की स्थापना की. फैशन का शौक था. उसे भी आगे बढ़ाया. राजस्थान के मॉडलिंग उद्योग में नाम कमाया. फिर 1999 में मिस्टर जयपुर, मिस्टर राजस्थान और मेल ऑफ द ईयर जैसे खिताब जीते.
जैगुआर XJL कार के लिए सबसे महंगा वीआईपी नंबर खरीदा था
साल 2000 में राहुल ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘लाइव क्रिएशंस’ लॉन्च कर इवेंट इंडस्ट्री में कदम रखा. फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2005 में राहुल ने मुंबई में एक आर्टिस्ट मैनेजमेंट कंपनी ‘इंडियन आर्टिस्ट डॉट कॉम की स्थापना की. 2010 में लग्जरी शादियों के उभरते परिदृश्य को पहचाना और राहुल तनेजा प्रीमियम वेडिंग्स की स्थापना की. उसके बाद राहुल ने अपने सभी शौक पूरे किए. उन्होंने साल 2018 में जैगुआर XJL कार के लिए राजस्थान का तब का सबसे महंगा वीआईपी नंबर आरजे 45 CG 0001 खरीदा था. अब बेटे की कार के लिए 31 लाख में सबसे महंगा वीआईपी नंबर आरजे 60 सीएम 0001 लिया है.
साल 2000 में राहुल ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘लाइव क्रिएशंस’ लॉन्च कर इवेंट इंडस्ट्री में कदम रखा. फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2005 में राहुल ने मुंबई में एक आर्टिस्ट मैनेजमेंट कंपनी ‘इंडियन आर्टिस्ट डॉट कॉम की स्थापना की. 2010 में लग्जरी शादियों के उभरते परिदृश्य को पहचाना और राहुल तनेजा प्रीमियम वेडिंग्स की स्थापना की. उसके बाद राहुल ने अपने सभी शौक पूरे किए. उन्होंने साल 2018 में जैगुआर XJL कार के लिए राजस्थान का तब का सबसे महंगा वीआईपी नंबर आरजे 45 CG 0001 खरीदा था. अब बेटे की कार के लिए 31 लाख में सबसे महंगा वीआईपी नंबर आरजे 60 सीएम 0001 लिया है.
क्या पता कल हो ना हो…
इससे पहले 2011 में राहुल ने अपनी पहली लग्जरी कार BMW 7 सीरीज के लिए वीआईपी नंबर आरजे 14 CP 0001 लिया था. तब ये नंबर राहुल को ऑक्शन में 10 लाख में मिला था. बकौल राहुल मुझे और मेरे बेटे को कारों के वीआईपी नंबरों का शौक है और शौक की कोई कीमत नहीं होती है. मैं आज में जिता हूं. आज मुझे जिस चीज में खुशी मिलती है मैं वो करने की कोशिश करता हूं. मैं कल के बारे में नहीं सोचता. क्या पता कल हो ना हो…
इससे पहले 2011 में राहुल ने अपनी पहली लग्जरी कार BMW 7 सीरीज के लिए वीआईपी नंबर आरजे 14 CP 0001 लिया था. तब ये नंबर राहुल को ऑक्शन में 10 लाख में मिला था. बकौल राहुल मुझे और मेरे बेटे को कारों के वीआईपी नंबरों का शौक है और शौक की कोई कीमत नहीं होती है. मैं आज में जिता हूं. आज मुझे जिस चीज में खुशी मिलती है मैं वो करने की कोशिश करता हूं. मैं कल के बारे में नहीं सोचता. क्या पता कल हो ना हो…
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप






