इधर, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमरीका के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने भी वियतनाम में फंसे छात्र राहुल की मदद करने का भरोसा दिया है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर विदेश में फंसे छात्र को सरकारी खर्च पर भारत लाने की मांग की है।
नयाबास निवासी पूर्व सैनिक बंशीधर घोसल्या का पुत्र राहुल वियतनाम के कारागंगा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के अंतिम वर्ष का छात्र है। 8 अक्टूबर को ब्रेन हेमरेज होने के बाद वह वेंटिलेटर पर है। छात्र को भारत वापस लाने की मांग को लेकर दिल्ली में भाजपा नेता उपेन यादव ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात की है।
वहीं, शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री से मिलकर छात्र को भारत लाने की मांग की है। विधायक ने बताया कि विदेश में भर्ती मेडिकल छात्र को एयरलिफ्ट कर भारत लाने की मुहिम को अब जनता का भी समर्थन मिल रहा है।