जिनेश कुमार जैन के अनुसार देश के लोकप्रिय रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 16’ में पिंक सिटी के युवा गायक परिणय जैन बाकलीवाल पुत्र परिवेश श्वेता बाकलीवाल, सुपौत्र राजा बाबू मंजू बाकलीवाल (बस्सी वाला) ने अपनी मधुर आवाज़ और शानदार प्रस्तुति से टॉप 30 प्रतियोगियों में स्थान प्राप्त कर जयपुर सहित पूरे समाज का गौरव बढ़ाया है।
इस उपलब्धि पर दिगंबर जैन महासमिति राजस्थान अंचल की ओर से परिणय जैन का सम्मान किया गया।
समारोह के दौरान महासमिति के कार्याध्यक्ष अनिल जैन (आईपीएस, रिटायर्ड) एवं महामंत्री महावीर जैन बाकलीवाल ने परिणय को तिलक, माला, दुपट्टा एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर कार्याध्यक्ष डॉ णमोकार जैन, राजेंद्र शाह कोषाध्यक्ष रमेश जैन, उपाध्यक्ष शशि सेन जैन, नवकार ग्रुप के अध्यक्ष मोहन गंगवाल परामर्शक चन्द्र कांता छाबड़ा, सुनील गंगवाल,लोकेश सोगानी, जिनेश कुमार जैन, कैलाश सेठी, महावीर सेठी, प्रेमलता सेठी, जम्बू जी, दर्शन जी, नवीन जी, धर्मेश जी बाकलीवाल (बस्सीवाला) सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
अंत में महासमिति के सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि “हमें पूर्ण विश्वास है कि परिणय आगामी ऑडिशन में और भी ऊँचाइयाँ प्राप्त कर समाज एवं परिवार का नाम रोशन करेंगे।”






