राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. अधिकांश जिलों में मौसम पिछले कुछ दिनों से शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान बारां में 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 85 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई. वहीं जयपुर का अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Health Tips: जानिए इस खतरनाक बीमारी से बच्चों को कैसे बचाएं…….’तेजी से बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप…..
17 डिग्री पहुंचा राज्य का तापमान
जयपुर सहित पूरे राजस्थान में मौसम में बदलाव के कारण ठंड का स्तर बढ़ने लगा है. राज्य का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री पर पहुंच चुका है. दिन में कड़ी धूप, तो शाम ढलते ही ठंड का अहसास होने लगता है. मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर के अंत तक पूर्ण रूप से सर्दियां शुरू हो जाएगी.
ये रहा मुख्य जिलों का तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार श्रीगंगानगर में 39.6 डिग्री, फलोदी में 39 डिग्री, चूरू में 38.8 डिग्री, जैसलमेर 38.5 डिग्री, बाड़मेर में 38.3 डिग्री, बीकानेर में 38 डिग्री, पिलानी में 38 डिग्री, सीकर में 37 डिग्री, जयपुर में 37 डिग्री, अलवर में 37 डिग्री, कोटा में 36.1 डिग्री, अजमेर में 36.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 35. 8 डिग्री,भीलवाड़ा में 35 डिग्री, माउंट आबू में 26.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
आगे मौसम सामान्य रहेगा
मौसम के केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दिनों में राजस्थान के अधिकांश जिलों का तापमान शुष्क रहने की संभावना है. वहीं आज आसमान साफ रहेगा, बादलों की आवाज आई बिल्कुल नहीं रहेगी. आगामी कुछ दिनों तक अधिकांश भागों में मौसम सामान्य रहेगा. विभाग के अनुसार राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी भाग के किसी भी जिले में बारिश की गतिविधि दर्ज नहीं की जाएगी.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.
