जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, पिछले कुछ दिन से मौसम मुख्यतः साफ है. राज्य में पिछले कुछ दिनों में धूप खिली रहती है, तो वहीं सुबह-शाम ठंडी हवाएं सर्दी का एहसास करा रही हैं. इसके अलावा तापमान में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस अंता बारां में दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 80 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
राजधानी जयपुर में भी अब धीरे-धीरे ठंड का स्तर बढ़ने लगा है. सुबह और देर रात को ठंडी हवाएं चल रही चलती हैं. जिससे रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 21.8 पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में जयपुर शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
Tata Trusts: दो बड़ी पोस्ट हो जाएंगी खत्म! टाटा ट्रस्ट के खर्चों में कटौती का प्लान आया सामने……
मुख्य जिलों का ये रहा तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 37.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 35.6 डिग्री, अलवर में 34.8 डिग्री, जयपुर में 34.6 डिग्री, पिलानी में 36.9 डिग्री, सीकर में 36.5 डिग्री, कोटा में 35.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 36.2 डिग्री, बाड़मेर में 40.6 डिग्री, जैसलमेर में 40.5, जोधपुर में 39.4 डिग्री, बीकानेर में 39.4 डिग्री, चूरू में 39.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
आगे मौसम शुष्क रहने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में राजस्थान का मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की सम्भावना है. किसी भी जिले को लेकर विभाग की तरफ से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. दीपावाली तक प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. आज भी प्रदेश में मुख्यत मौसम साफ रहने की उम्मीद है. साथ ही रात में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलती है. इसके असर से कुछ जिलों में सर्दी बढ़ सकती है. वहीं, नवंबर की शुरुआत के साथ ही दिन में भी ठंड का अहसास होना शुरू हो सकता है.