Explore

Search

December 26, 2024 5:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur Weather Update: IMD ने जारी किया येलो अलर्ट…….’जयपुर सहित राजस्थान के इन गुलाबी ठंड की दस्तक……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों के मौसम में ठंडक घुल गई है. इस कारण सुबह में शाम को हल्का ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई. बीकानेर में बारिश के साथ ओले गिरे, जबकि श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिलों में अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ. इसके अलावा, नागौर में आंधी के बाद बारिश हुई.

Health Tips: बरतें ये सावधानियां…….’बदलते मौसम में ऐसे रखें सेहत का खास ख्याल…..

बुधवार को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई है. राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश सरदारशहर (चूरू) में 25 मिमी दर्ज की गई. इसके अलावा सर्वाधिक अधिकतम तापमान जालौर में 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर (सीकर) व भीलवाड़ा में दर्ज किया गया.

जयपुर का मौसम आज सामान्य रहेगा 

बुधवार को जयपुर का सर्वाधिक तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर का मौसम सामान्य रहेगा. कुछ इलाकों में 5 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

इन जिलों में आज येलो अलर्ट 

राजस्थान में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने आज बारा, कोटा, झालावाड़, चूरू, नागौर, बीकानेर, अजमेर, झुंझुनू, सीकर भीलवाड़ा, बूँदी टोंक जिलों येलो अलर्ट जारी किया गया. इसके असर से आज इन जिलों में कहीं-कही पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर