Explore

Search

February 22, 2025 10:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur Video Viral: हाई कोर्ट के पास एडवोकेट ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में चालक को पीटा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

श्रीमान जी यह गलत बात है, मारपीट मत कीजिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी हाई कोर्ट के एडकेकेट से यह बात लगातार कहते और एडवोकेट बिना रुके कार चालक को पीटते रहे। उसे बैरिकेड्स पर गिरा दिया, जिससे खून निकल गया। यह नजारा कोई फिल्मी नहीं है, बॉल्क जयपुर हाई कोर्ट के वीवीआईपी गेट के सामने का है। यहां गुरुवार दोपहर बायलर्स डिपार्टमेंट में किराए पर लगी कार से एडवोकेट की कार में टक्कर हो गई। इसके बाद 2-3 एडवोकेट ने कार के चालक की पिटाई शुरू कर दी। वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चालक के बचाव का प्रयास किया, लेकिन एडवोकेट नहीं रुके। इस पर पुलिसकर्मियों ने वायरलेस पर सूचना देकर अशोक नगर थाने से जाब्ता कुत्ता लिया। थानाधिकारी अशोक नगर कृष्ण कुमार का कहना है कि जाब्ता पहुंचा तब तक एडवोकेट जा चुके थे। दोनों पक्षों में से किसी ने भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई।

वायरलेस से सूचना देने पर जाब्ता पहुंचा, केस दर्ज नहीं
वायरल वीडियो
• घटना के दौरान हाई कोर्ट के सामने जनपथ पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। कुछ ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसमें एडवोकेट प्राइवेट कार के चालक से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।
• वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी एडवोकेट को मारपीट नहीं करने को कहते रहे, लेकिन वे नहीं माने। दो एडोकेट चालक को दबोच कर ले जाने लगे तो पुलिसकों ने कहा यह भाग कर नहीं जाएगा। इसके साथ मारपीट मत करो। पुलिसकर्मियों ने वापरलेस सेट पर यह भी कहा कि आरएएस की भी पिटाई कर रहे हैं जस्ता जल्दी भेजो। यह पूरा संबाद विडियो में सुनाई दे रहा है।
पीछे टक्कर लगी तो देखने को रुका, तभी मारपीट शुरू कर दी: चालक
पौड़ित चालक मुकेशचंद कुम्हार (32) निवासी लबाना चंदवाजों, जयपुर के हैं। उन्होंने चताया कि कारखाना एवं बायलर्स डिपार्टमेंट झालाना डूंगरी में कार किराए पर लगा रखी है। वरिष्ठ अधिकारी कार से सचिवालय आए थे। लौटते समय हई
कोर्ट में वीवीआईपी गेट के सामने एडवोकेट की कार से कार को पीछे छवर सदड में टक्कर लगी। कार को देखने के लिए स्का तो एडवोकेट ने मारपीट शुरू कर दी। वहीं रिपोर्टर का वकील पक्ष से सम्पर्क नहीं हो पाया।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर