जयपुर: भद्दा मजाक कई बार महंगा पड़ जाता है। जयपुर में हंसी ठिठोली के दौरान कुछ दोस्तों ने भद्दा मजाक किया तो एक युवक की मौत हो गई। घटना विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फेक्ट्री की है। फैक्ट्री में काम करने वाला मजदूर एक नाबालिग के साथ हंसी ठिठोली कर रहा था। इस दौरान नाबालिग ने युवक के गुदा में कंप्रेशर के पाइप से हवा भर दी। ज्यादा हवा भरने से पेट फूल गया और युवक की तबीयत बिगड़ गई। घायल अवस्था में मजदूर युवक को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बिहार निवासी नीतीश की हुई मौत
हत्या का मामला दर्ज, नाबालिग फरार
थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि नीतीश की मौत होने की पुलिस को जानकारी मिली। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर नाबालिग के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद से ही नाबालिग किशोर फरार है। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है। उधर पोस्टमार्टम के बाद नीतीश के परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक नीतीश की उम्र करीब 22 साल की थी।