Explore

Search

October 16, 2025 1:53 pm

Jaipur News: हड़ताल की आड़ में डॉक्टर्स की पार्टी…….’अस्पताल में हाहाकार! बाहर तड़पते मरीज……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुरः राजस्थान में एक बार फिर से रेजीडेंट्स जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर बैठ गए हैं. यह पिछले 10 महीनों में उनकी 5वीं हड़ताल है. बदलते मौसम के साथ ही प्रदेश में बीमारियां बढ़ रहीं हैं, अस्पतालों के बाहर मरीजों की लंबी कतारें हैं और उधर, जूनियर डॉक्टर्स का पूल पार्टी करने का वीडियो सामने आया. अस्पतालों के बाहर मरीज तड़प रहे हैं और रेजिडेंट्स की हड़ताल लोगों को दर्द बढ़ा रही है. बता दें कि, जूनियर डॉक्टर्स स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर लामबंद हैं.

दिवाली शॉपिंग: इन 7 क्रेडिट कार्ड्स पर चल रहा जोरदार ऑफर!

राजधानी जयपुर में रेजिडेंट्स की हड़ताल की वजह से लोग तड़प रहे हैं. आमतौर पर यहां 8000 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, लेकिन मंगलवार को 4500 से भी कम पहुंचे. इसके बाद भी अस्पताल के गेट पर मरीजों की लंबी कतारें नजर आईं. आईपीडी में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम हो गयी. इतना ही नहीं बल्कि तकरीबन 600 सर्जरी टालनी पड़ीं.

गौरतलब है कि, रेजिडेंट्स पिछले 3 दिन से स्टाइपेंड और वेतन बढ़ाने जैसी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. बताया जा रहा है कि राजस्थान में देश के अन्य राज्यों की तुलना में जैसे मध्यप्रदेश, ​तमिलनाडु, केरल सहित कई अन्य राज्यों से अधिक स्टाइपेंड मिलता है. इसके अलावा रहने और खाने की सुविधा भी बेहतर मिलती है. बावजूद इसके रेजिडेंट्स बार-बार हड़ताल कर रहे हैं. यह पिछले 10 महीनों में उनकी पांचवी हड़ताल है. बदलते मौसम के साथ वायरल फीवर, डेंगू सहित अन्य बीमारियों का दौर चल रहा है. मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, ऐसी स्थिति में रेजिडेंट्स हड़ताल कर रहे हैं.

वायरल हुआ वीडियो

जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल के दौरान पार्टी करते नजर आ रहे हैं. एसएमएस के रेजिडेंट्स की पूल पार्टी का वीडियो भास्कर को मिला है. खबर के मुताबिक, की रेजिडेंट हड़ताल के दौरान या तो घर चले गये हैं, या कहीं छुट्टियां मना रहे हैं. रविवार को रेजिडेंट्स की पूल पार्टी का वीडियो सामने आया.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर