जयपुर. राजधानी जयपुर के मुहाना इलाके में मंगलवार शाम को एक व्यक्ति और उसके दो साथियों पर हमला कर बदमाशों ने 71 लाख रुपये लूट लिए. लूट की इस वारदात से पुलिस में हड़कंप मच गया. युवक किसी जमीन का सौदा करने के लिए जयपुर आया था. लेकिन सौदा नहीं होने पर रुपये लेकर वापस जा रहा था. उसी दौरान एक काली स्कॉर्पियो में आए 4-5 बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया और पूरी नगदी लूट ली.
Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
पुलिस के अनुसार लूट की यह वारदात मुहाना थाना इलाके के सुमेर नगर विस्तार में अरिहंत रेजीडेंसी के पास मंगलवार शाम को करीब छह बजे हुई. पुलिस कंट्रोल रूम से मिली लूट की वारदात की सूचना पर डीसीपी साउथ दिगंत आनंद और एडिशनल डीसीपी पारस जैन पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित से पूरी घटना की जानकारी ली. फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
सौदा नहीं होने पर रुपये लेकर वापस लौट रहे थे
पुलिस के मुताबिक सीकर निवासी देवेंद्र जांगिड़ पेशे से ग्राम सेवक है. वह मंगलवार को अपने दो साथियों के साथ जयपुर में 23 बीघा जमीन का सौदा करने के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी से आया था. वे सुमेर नगर विस्तार रोड पर अपने परिचित के यहां ठहरे थे. लेकिन सौदा नहीं होने पर रुपये लेकर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान काले रंग की गाड़ी में सवार कुछ बदमाशों ने उनका पीछा शुरू कर दिया. बदमाशों ने अरिहंत रेजीडेंसी के पास एक सूनसान गली में देवेन्द्र की स्कॉपियो को रुकवा लिया.
पुलिस काले रंग की स्कॉर्पियो की तलाश में जुटी है
उसके बाद लाठी डंडों से लैस बदमाशों ने पीड़ित देवेन्द्र और उसके साथियों पर हमला कर दिया. उनकी स्कॉर्पियो को तोड़फोड़ दिया. बाद में बैग में भरे रुपये लेकर भाग छूटे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज में नजर आई काले रंग की स्कॉर्पियो की तलाश में जुटी है. लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पीड़ित के साथी राजेंद्र जांगिड़ ने बताया कि जमीन का सौदा कैंसिल हो गया था. 23 बीघा जमीन का यह सौदा सीकर में हुआ था. लेकिन लेन देन जयपुर में किया जा रहा था. इस पर वे पार्टी से रुपये वापस लेकर जा रहे थे.
