Explore

Search

February 5, 2025 9:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: बदमाश बोला- CBI अफसर बोल रहा हूं, आपके सिम से 68 लाख रुपए की गड़बड़ी हुई……’जयपुर में स्कूल प्रिंसिपल को धमकाकर लूटा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर में जयश्री पेरीवाल स्कूल की महिला प्रिंसिपल को बदमाशों ने लूट लिया। बदमाश ने CBI अफसर बनकर धमकाया- आपके नाम से जारी सिमकार्ड से 68 लाख रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। इसके बाद लाखों रुपए के गबन में गिरफ्तार करने की धमकी देकर 2.77 लाख रुपए.

SI कविता बाई ने बताया- ठगी की वारदात मोतीडूंगरी निवासी 52 वर्षीय महिला के साथ हुई। वह जयपुर शहर में जयश्री पेरीवाल स्कूल की प्रिंसिपल है। 7 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर एक युवक का वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाला बोला- CBIअफसर बोल रहा हूं। आपके सिमकार्ड से 68 लाख रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। आपके खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज हुआ है। डराने के लिए महिला प्रिंसिपल को आदेश की कॉपी भेजी गई। उसके बाद कई बार कॉल कर अलग-अलग बातें बोलकर धमकाया गया।

Health Tips: सेहत को मिलेंगे अनेकों फायदे……..’कई बीमारियों का इलाज करेगा इन तीन मसालों का मिश्रण…..

घरवालों को फंसाने की धमकी दी

घरवालों को बताने पर केस में फंसाने की धमकी दी गई। डरा-धमकाकर पैसों की RBI और ED से जांच को लेकर डिटेल मांगी। बैंक अकाउंट में मौजूद रुपयों की जांच के लिए जमा करवाने के लिए कहा गया। अरेस्ट करने की धमकी देकर 2 लाख 77 हजार 888 रुपए ट्रांसफर कर लिए।

बाद में बंद मिला फोन

जांच के बाद रुपए वापस आने की बताया गया था। काफी इंतजार के बाद भी रुपए वापस नहीं आए। कॉल आने वाले वॉट्सऐप नंबर से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश पर बंद मिले। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने मोतीडूंगरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर