जयपुर में चंदा मांगने के बहाने आए दो युवकों ने एक 18 साल की युवती को सम्मोहित (हिप्नोटाइज) किया और फ्लैट में घुसे। दोनों बदमाशों ने युवती से घर में रखे गहने मांगे तो युवती ने तिजोरी से निकालकर दे दिए।
इसके बाद बदमाशों ने युवती को एक कुर्सी पर बैठाया और फ्लैट के दरवाजे को बाहर से बंद कर फरार हो गए। 30 मिनट बाद युवती होश में आई तो पिता को घटना के बारे में बताया। मामला महेश नगर थाना इलाके का है।
चंदा मांगने के बहाने आए बदमाश
पीड़ित श्रीवत्सन ने बताया- वह स्वेज फार्म स्थित समृद्धि अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते हैं। 24 अक्टूबर (गुरुवार) दोपहर 12 बजे एक युवक ने उनके फ्लैट की घंटी बजाई। उसका दूसरा साथी ऊपर के फ्लोर पर चला गया। घर पर अकेली बेटी ने गेट खोला। इस पर बाहर खड़े बदमाश ने कहा- वह चंदा मांगने के लिए आए हुए हैं। इस पर उसकी बेटी ने उनको 50 रुपए दे दिए।
Health Tips: हद से ज्यादा Stress……..’Skin को खराब कर सकता है!
पानी का ग्लास रखने के बहाने घर में घुसा
बदमाशों ने मेरी बेटी कहा- तुम्हारे पिता और दादा की तबीयत खराब रहती है तो उसने कहा- हां, दोनों की तबीयत खराब रहती है। इसके बाद बदमाश ने पीने के लिए लिए पानी मांगा तो मेरी बेटी पानी का ग्लास लेकर बाहर आई और बदमाश को पानी पिलाया। युवक पानी का ग्लास रखने के बहाने घर के अंदर घुस गया। इस दौरान दूसरा बदमाश बाहर नजर रखने लगा।
घर के अंदर घुसे बदमाश ने मेरी बेटी से कहा- तुम्हारे पास एक सोने की चेन है। मेरी बेटी ने कहा- चेन है, लेकिन तिजोरी में रखी है। इस पर बदमाश ने उसे चेन लाने के लिए कहा। मेरी बेटी उसके कहे अनुसार चेन लेकर उसके पास गई। इसके बाद बदमाश ने कहा- एक अंगूठी भी है। इस पर उसने तिजोरी से अंगूठी निकालकर बदमाश को दे दी। चेन और अंगूठी लेने के बाद बदमाश ने मेरी बेटी को एक कुर्सी पर बैठाया और फ्लैट के दरवाजे को बाहर से बंद कर फरार हो गए।