Jaipur News: स्वेजफार्म संयुक्त महासंघ के तत्वाधान में बालाजी विहार में एक विशाल जनसभा आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्रीय विधायक कालीचरण सराफ का भव्य स्वागत किया गया. स्थानीय जनता ने उनके प्रयासों से 132 केवी हाईटेंशन लाइन को हटाने के निर्णय पर आभार प्रकट किया.
जनसभा में करतारपुरा नाले के पास जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की कार्यवाही से प्रभावित लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. नागरिकों ने नाले की चौड़ाई 70 फीट करने की मांग उठाई और विधायक से इसे सरकार के समक्ष रखने का आग्रह किया.
विधायक सराफ ने भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत उठाया जाएगा और नाले की चौड़ाई 70 फीट सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी मकान को टूटने नहीं दिया जाएगा. इस अवसर पर विभिन्न कॉलोनियों के अध्यक्ष और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे. जनसमुदाय ने महासंघ अध्यक्ष संजय शर्मा व नटवर कुमावत का भी आभार व्यक्त किया.
