Explore

Search

November 13, 2025 3:36 am

Jaipur News- टीबीजेड के स्टोर की हुई शुरुआत, एक डिजाइन के बनते हैं सिर्फ छह पीस…….’मुंबई के जवेरी बाजार से फेमस हुई ज्वेलरी जयपुर पहुंची…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

संस्कृति और विरासत के खूबसूरत मिश्रण के साथ भारत के प्रसिद्ध ज्वेलरी ब्रांड टीबीझेड्-द ओरिजिनल ने जयपुर में अपना नया स्टोर लॉन्च किया है।

संस्कृति और विरासत के खूबसूरत मिश्रण के साथ भारत के प्रसिद्ध ज्वेलरी ब्रांड टीबीजेड-द ओरिजिनल ने जयपुर में अपना नया स्टोर लॉन्च किया है। गौतम मार्ग, वैशाली नगर में स्थित यह राजस्थान में ब्रांड का पहला स्टोर है। 160 वर्षों की विरासत वाली यह कंपनी ज्वे

रिटेल प्रेसिडेंट मुकेश गाजरा ने बताया कि टीबीजेड- द ओरिजिनल की स्थापना सन् 1864 में मुंबई के जवेरी बाजार में हुई थी। तब से ही यह ज्वेलरी इंडस्ट्री में एक विश्वसनीय नाम बना हुआ है। आज हमारे भारत भर के 27 शहरों में 33 स्टोर्स हैं। हमारे यहां डिजाइन को लेकर भी खास तैयारी रहती है, एक डिजाइन के हम सिर्फ छह पीस बनाते है। यही छह पीस 33 स्टोर्स में से ही कुछ एक में रहते हैं। इससे एक्सक्लूसिवनेस बनी रहती है।

अमरनाथ यात्रा: चार दिनों में 74,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन…..

रिटेल प्रेसिडेंट मुकेश गाजरा ने बताया कि टीबीजेड- द ओरिजिनल की स्थापना सन् 1864 में मुंबई के जवेरी बाजार में हुई थी।

स्टोर लॉन्च पर सीएमडी श्रीकांत झवेरी ने कहा कि हमें जयपुर, राजस्थान में अपना पहला स्टोर शुरू करने पर गर्व है। जयपुर स्टोर ज्वेलरी के प्रति विशेष रुझान रखने वाले लोगों को बेहद आकर्षित करेगा। यह स्टोर नवीन और आकर्षक डिजाइन्स की एक विस्तृत श्रृंखला से सुसज्जित है। कंटेम्पररी से लेकर ट्रेडिशनल डिजाइन यहां अट्रेक्ट करने वाले है। ब्राइडल कलेक्शन को भारतीय विरासत की आधुनिक कारीगरी के साथ तैयार किया गया है। इसमें सगाई की अंगूठियां, चूड़ियां और नेकलेस आदि शामिल हैं।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर