Explore

Search

March 12, 2025 6:29 pm

Jaipur News: SI गोपाल ने बेचने के लिए OLX पर डाली थी, खरीदने के बहाने घर आया चोर…….’जयपुर में टेस्ट ड्राइव के बहाने चुराई कार……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर में टेस्ट ड्राइव के बहाने एक बदमाश कार चोरी कर ले गया। कार को बेचने के लिए ऑनर ने OLX पर डिटेल डाली थी। खरीदने के बहाने घर आया चोर मालिक की आंखों के सामने कार चुरा ले गया। सांगानेर थाने में पीड़िता ने कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

SI गोपाल ने बताया- सेक्टर-5 प्रताप नगर निवासी रीता कुमारी ने कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी कार पति के नाम पर रजिस्टर्ड है। कार बेचने के लिए OLX पर डिटेल डाली थी। गुरुवार सुबह कार खरीदने के लिए एक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर पर कॉन्टैक्ट किया। कार खरीदने के लिए देखने आने की इच्छा जताई।

स्वास्थ्य विभाग छुपा रहा मौत के आंकड़े…….’राजस्थान में डेंगू और स्क्रब टाइफस के लगातार बढ़ रहे मामले……

दोपहर करीब 11:30 बजे खरीदने के लिए कार देखने वह व्यक्ति घर आया। कार देखने के बाद टेस्ट ड्राइव के लिए चाबी मांगी। चाबी देने पर टेस्ट ड्राइव के बहाने कार चुरा ले गया। काफी समय तक वापस नहीं आने पर मोबाइल नंबर पर कॉन्टैक्ट का प्रयास करने पर बंद मिले। लम्बे इंतजार के बाद कार चोरी की सांगानेर थाने में FIR दर्ज करवाई। पुलिस चोरी गई कार व चोर की तलाश कर रही है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर