Explore

Search

October 15, 2025 4:29 am

Jaipur News: घर की कुंडी खुली देख मारी एंट्री, चीखते हुए भागा बाहर………’गलियों में बाबा के भेष में घूम रहा था चोर…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर:  भारत में धर्म के नाम पर लोगों को आसानी से बेवकूफ बनाया जा सकता है. श्रद्धा अच्छी बात है लेकिन अंधविश्वास के चक्कर में पढ़कर कई लोग मूर्ख भी बन जाते हैं. ऐसे ही लोगों का फायदा उठाते हैं कुछ शातिर चोर. भारत में कई बार ऐसी खबरें सुनने को आती हैं, जहां साधु के भेष में आम नागरिकों को बेवकूफ बनाया जाता है. लोग भी इसके वेशभूषा के चक्कर में फंसकर आसानी से इनका शिकार बन जाते हैं.

आज असली से ज्यादा नकली साधु-बाबाओं की भीड़ आपको नजर आ जाएगी. ये बाबा कभी बड़े स्टेज पर सत्संग देते नजर आते हैं तो कुछ छोटे-मोटे गली मोहल्लों के कीर्तन में दिख जाते हैं. गली-मोहल्लों में साधु-बाबा के भेष में घूमते ये लोग असल में चोर होते हैं. ऐसे ही नकली बाबा का कारनामा दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें गली में एक घर की कुंडी खुली देख इन्होने चोरी के इरादे से अंदर घुसने की कोशिश की. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि ये वहां से दुम दबाकर भाग निकले.

ऐसे ढूंढते हैं शिकार

ये ठग साधु के भेष में घूमते हैं. गलियों में ये पहले तो लोगों से भिक्षा मांगते हैं. लेकिन अगर मौका मिले तो ये खाली घरों को निशाना बना लेते हैं. घर अगर खाली नहीं भी हुआ और उसका दरवाजा खुला रह जाए तो ये चोर घर के अंदर घुस जाते हैं और लोगों को लूट लेते हैं. ये इतने शातिर होते हैं कि हमेशा ग्रुप में ही घूमते हैं ताकि कोई समस्या होने पर ये एक साथ भागने में सफल हो जाएं. वीडियो में दिख रहे ठग भी चोरी के इरादे से एक घर की कुंडी खुली देख अंदर जाने की कोशिश करते नजर आए. लेकिन उनकी कोशिश नाकामयाब हो गई.

Health Tips: अगर इन टिप्स को अपनाकर करेंगे कुकिंग……..’एक महीने में पांच किलो वजन होगा कम……

अंदर से निकला जर्मन शेफर्ड

गली से जाते हुए एक चोर ने देखा कि घर का दरवाजा खुला है. उसने पास जाकर माहौल को भांपना शुरू किया. सब कुछ सही देख जैसे ही उसने दरवाजा खोला, अंदर से एक कुत्ता दौड़ता हुआ बाहर निकला. उसे देखते ही चोर के चहेरे पर बारह बज गए. वो तुरंत वहां से भागा. पीछे मौजूद उसका साथी भी कुत्ते को देखकर डर गया था. अगर घर में कुत्ता नहीं होता तो ये लोग अंदर जाकर चोरी कर लेते. ये घटना बगल के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जहां से इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इस वीडियो के जरिये लोगों से ऐसे बाबाओं से बचकर रहने की अपील की गई है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर