Explore

Search

December 23, 2024 6:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: बोले-जाग गई मेरी भवानी………’डोटासरा के कटाक्ष पर किरोड़ी लाल मीणा का तीखा जवाब…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur News: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन को दौसा से बीजेपी का टिकट मिलने पर कटाक्ष किया था. डोटासरा ने कहा था कि तीन महीने से धरने पर बैठे थे. मंत्री पद से इस्तीफा दिया था और कहा था कि भवानी रूठ गई हैं. अब भाई को टिकट मिलते ही भवानी जाग गई. अब उनके इस तंज पर किरोड़ी लाल मीणा ने करारा जवाब दिया है.

किरोड़ी लाल मीणा ने पलटवार करते हुए कहा है कि “हां भवानी जाग गई है, इसलिए हमारा मुस्लिम समाज वोट देने को रेडी है. वह हमसे प्यार कर रहा, मोहब्बत कर रहा, स्वागत कर रहा और सभा भी करा रहा है. मुस्लिम समाज निश्चिंत है कि हम तन, मन और धन से  किरोड़ी लाल मीणा के भाई को वोट देंगे.  ‌

डोटासरा के बयान बड़े मगरमच्छों से मिले हुए भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही पर भी जवाब देते हुए किरोड़ी मीणा ने कहा, “कड़ी से कड़ी को जोड़ने में टाइम लगता है.  एसओजी ने कार्रवाई की है. उसका  ही परिणाम  है कि आरपीएससी के दो  मेंबर और 50 थानेदार जेल में बंद हैं. अब कड़ी जुड़ जाएगी कोई नेता, कोई मंत्री, कोई राजनेता और MLA  कोई भी नहीं बच पाएगा. सब जेल जाएंगे. मैं आपको इस बात आश्वासन देता हूं.

Health Tips: इन 4 प्राकृतिक चीजों से मिलेगा छुटकारा……..’पेट फूलने की समस्या से परेशान हैं…….

किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं मुस्लिम समाज के विश्वास पर खरा उतरूंगा. मैं जाति, धर्म, क्षेत्र और दल से ऊपर उठकर दिन रात गरीबों की सेवा में समय दूंगा. शायद इसलिए हमारे ऊपर भरोसा किया गया है. इसी कारण मुस्लिमों का समर्थन मिल रहा है. EO भर्ती परीक्षा रद्द होने पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द हुई है.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई है. कुछ पर कार्रवाई हो रही है. परीक्षा इसलिए रद्द हुई है, जिससे युवाओं का भविष्य सुरक्षित रहे. तुलसाराम के बारे में कहा कि वह पेपर लीक करने वाला माफिया है. प्रदेश के बच्चों के भविष्य से खेल रहा है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर