Explore

Search

January 4, 2025 1:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: कहा- मणिपुर के सीएम माफ करने योग्य नहीं है…….’पूर्व CM अशोक गहलोत का बड़ा बयान…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मणिपुर के सीएम एन वीरेन सिंह की माफी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने पब्लिक से जो माफी मांगी है, वह माफ करने योग्य ही नहीं हैं. गहलोत ने कहा कि वे माफी मांगने दो साल बाद आए.

पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि मणिपुर में आपस मे फायरिंग हुई, रेप हुए, अन्याय उत्पीड़न हुआ और भारत सरकार कुछ नहीं कर पाए तो मैं दोषी मानता हूं वहां के मुख्यमंत्री और सरकार को.

गहलोत ने कहा कि क्या वो हटा नही सकते थे? उनको माफ नही किया जा सकता है. गहलोत ने कहा कि मणिपुर में क्या नहीं हुआ? 250 लोग मारे गए. लोगों को समझना पड़ेगा, वो गलती कर रहे हैं. यह जो माहौल बना देश में धर्म के नाम पर हो रहा है. अभी खाली धर्म की बात हो रही है. बाकी सब मुददे गौण हो गए.

BB18: कहा- इन 11 लोगों से मैं…….’दिग्विजय का आखिरी मैसेज, बताया कौन है ट्रॉफी का हकदार…….

गहलोत ने कहा कि मोदी भी नहीं जाने को लेकर अड़े हुए हैं. उन्हें बड़ा मन रखना चाहिए. अगर वो जाते तो उनका अलग ओरा होता है. उन्होंने तो थाली ओर ताली बजवा दी. गहलोत ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी और अमित शाह ने क्राइम किया कि एक स्टेट को इग्नोर कर दिया. गहलोत ने कहा कि, मणिपुर के मुख्यमंत्री को तो पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था, तो कुछ उनका मान सम्मान रहता.

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि INDI गठबंधन कांग्रेस पार्टी के बिना संभवन ही नहीं है. INDI गठबंधन से कांग्रेस को हटाने की आम आदमी पार्टी की मांग पर गहलोत ने कहा कि हर पार्टी को चुनाव जीतना होता है, तो वह कमेंट करती रहती है. लेकिन उसका कोई तुक नहीं है.

गहलोत ने कहा कि बिना कांग्रेस के इस देश के अंदर कोई भी विपक्षी गठबंधन संभव ही नहीं है. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस को हटाने की बात बोलने वाले लोग खुद भी यह बात जानते है क्योंकि INDI गठबंधन में नेशनल पार्टी एकमात्र कांग्रेस ही है तो उसके बिना गठबंधन क्या होगा?

किसान आंदोलन के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार को किसानों को बिना किसी देरी के बुलाना चाहिए. गहलोत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट किसान को बचाने के लिए कॉमेंट कर रहा है. पंजाब सरकार को सलाह दे रहा है कि उनका इलाज शुरू करना चाहिए और वह किसान जिद किए हुए हैं. उन्होंने मांग की है कि डेलिगेशन को केंद्र सरकार के बुलाने की. एक किसान के मान-सम्मान के लिए डल्लेवाल तो एक प्रतीक है. लाखो किसानों के लिए सरकार को किसानों को जल्द बुलाना चाहिए और उनसे बात करनी चाहिए.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर