लालसोट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामबिलास मीणा ने अपनी ही सरकार के मंत्रियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कोई एईएन- जेईएन नहीं है, अधिकारी नहीं हैं। विधायक मीणा का कहना है कि जब भी वे इस मामले में बात करने के लिए मंत्रीजी से मिलते हैं, तो इसका कोई हल नहीं निकलता।
विधायक मीणा ने शहरी विकास एवं आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे चौथी बार उनसे मिलने आए हैं, लेकिन मंत्रीजी को कोई मतलब नहीं है। बताया जा रहा है कि विधायक की मंत्री खर्रा के साथ बहस भी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता की समस्या से मंत्रीजी को कोई लेना-देना नहीं है।
Full Body Checkup: रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा……..’क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप…..
इतना ही नहीं विधायक ने कहा कि सरकार में काम नहीं हो पाने की समस्या हर विधायक की है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग ही नहीं रहा है कि प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार है। मीणा का यह बयान पार्टी और सरकार के बीच चल रहे अंतर्विरोध की ओर इशारा करता है। अब देखना यह होगा कि विधायक मीणा की इस नाराजगी का सरकार पर क्या असर पड़ता है।
राजस्थान में स्थानांतरण पर प्रतिबंध है
इधर लालसोट विधायक के सवालों के जवाब में कैबिनेट मंत्री झाबरसिंह खर्रा का कहना है कि राजस्थान में स्थानांतरणों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में अगर विधायक में इतनी भी बुद्धि नहीं है तो मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। विधायक द्वारा दिए गए बयानों पर मंत्री जी बोले कि यह उनकी सोच है, इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता।