Jaipur News: भाजपा के समर्थक माने जाने वाले भारतीय मजदूर संघ ने ही राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन ने आज से रोडवेज मुख्यालय पर धरना देने का ऐलान किया है.
धरने की शुरुआत विरोध रैली के साथ की गई. केन्द्रीय कार्यशाला के सामने एकत्रित होकर रोडवेज कर्मचारी रैली के रूप में मुख्यालय पर पहुंचे. यहां कर्मचारियों ने मुख्यालय के मुख्य द्वार पर राज्य सरकार और प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. फैडरेशन महामंत्री सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा और रोडवेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.
Health Tips: सेहत के लिए भी है फायदेमंद………’ग्रीन टी का स्वाद नहीं पसंद तो इन चीजों को मिलाकर पिएं…..
सत्यनारायण शर्मा ने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम के आस-पास चाटुकारों की घेराबंदी है. इस कारण वे रोडवेज कर्मचारियों की समस्याओं को अनदेखी कर रहे हैं. सरकार ने जो बजट में घोषणाएं की हैं, उन पर भी 3 महीने बाद कोई कार्यवाही नहीं की गई है.
500 नई बसें खरीदने, 1650 कर्मचारियों की भर्ती करने, 10 जिला बस स्टैंड को अत्याधुनिक रूप से विकसित करने की बजट घोषणाओं का धरातल पर अभी कुछ भी क्रियान्वयन नहीं किया गया है. इन मांगों को लेकर 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा. जबकि 3 अक्टूबर से भूख हड़ताल की जाएगी.