Explore

Search

October 15, 2025 7:35 pm

Jaipur News: जयपुर में 9-11 दिसंबर को आयोजित ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ से भविष्य में राजस्थान के विकास को मिलेगा नया आयाम…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में होने वाली ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ भविष्य के विकसित राजस्थान की नींव रखेगी. इसमें होने वाले निवेश एमओयू से राजस्थान अक्षय ऊर्जा, खनन, पर्यटन, ऑटोमोबाइल सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा और विश्वभर में निवेश के प्रमुख केन्द्र के रूप में स्थापित होगा.

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 9 से 11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले इस समिट को सफल बनाने के लिए तैयारियों को अन्तिम रूप देना सुनिश्चित किया जाए. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने 9 और 10 दिसम्बर को होने वाले विभिन्न आयोजनों की विशेष रूप से समीक्षा की.

“राजस्थान के 49 शहरी निकाय होंगे भंग, 6759 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने पर सरकार का मंथन”

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिट में शामिल होने वाले मेहमानों को निमंत्रण, उनके पंजीकरण, ठहरने और अन्य सभी व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखकर सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं. उन्होंने कहा कि समिट के आयोजन के बारे में मीडिया के साथ ही दूसरे माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए.

बैठक में पर्यटन विभाग की तरफ से 9 और 10 दिसम्बर को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर प्रेजेंटेशन दिया गया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजस्थान की गौरवशाली संस्कृति को शामिल करते हुए प्रदेश के लोकगीतों और लोकनृत्यों को विशेष प्राथमिकता दी जाए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 9 दिसम्बर को आयोजित होने वाले अक्षय ऊर्जा, स्वास्थ्य, खनन, जल एवं विनिर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों पर आधारित सत्रों तथा निवेशकों के साथ होने वाली वन-टू-वन मीटिंग की तैयारियों पर चर्चा की.

मुख्यमंत्री ने 10 दिसम्बर को आयोजित होने वाले प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव के दौरान प्रवासी राजस्थानियों के लिए की जाने वाली विभिन्न घोषणाओं और नवाचारों के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कॉन्क्लेव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रवासी राजस्थानियों की भागीदारी बढ़ाने में विभिन्न राज्यों में पदस्थापित राजस्थानी मूल के प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग भी लिया जाए.

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा, शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा, आलोक गुप्ता, सचिव रवि जैन, उद्योग आयुक्त रोहित गुप्ता, रीको एमडी इंद्रजीत सिंह, राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा, बीआईपी के अतिरिक्त आयुक्त सौरभ स्वामी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर