Explore

Search

December 24, 2025 9:49 pm

Jaipur News: राजस्थान के 5 जिलों में आज बारिश का रेड अलर्ट……….’भारी बरसात के बाद उदयपुर-बांसवाड़ा हाईवे बंद- जयपुर में मकान गिरा, युवक की मौत……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। बांसवाड़ा में तेज बारिश के बाद बांसवाड़ा-उदयपुर स्टेट हाईवे बंद गया है। नदी का जलस्तर इतना बढ़ा कि पानी पुल के ऊपर से बहने लगा है। सोमवार सुबह से जयपुर के कई इलाकों में कभी तेज तो कभी हल्की बूंदाबांदी होती रही।

मलबा में दबा युवक

जयपुर के चांदपोल बाजार, तोपखाना रास्ते में रविवार रात करीब ढाई बजे जर्जर मकान गिर गया। इसके मलबे में दबकर युवक की मौत हो गई। उधर, गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम के बालघाट इलाके के गंभीर नदी में रविवार शाम करीब 6 बजे तीन युवक बह गए थे। तीनों ने बबूल के पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचाई।

Health Tips: सेहत पर पड़ेगा ये 4 असर………’ठंडा खाना खाने वाले ध्यान दें……..’

पाली जिले में सादड़ी में रविवार रात 11 बजे तेज बारिश के बाद एक बड़ा मगरमच्छ रणकपुर सड़क मार्ग पर आ गया। यह मगरमच्छ काफी देर तक सड़क पर बैठा रहा।

राजस्थान में इस सीजन में अब तक 47 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 25 अगस्त तक 515.4MM बरसात अब तक हो चुकी है, जबकि औसत बारिश इस दौरान 350.1MM होती है।

भीलवाड़ा के करेडा में सबसे ज्यादा बरसात

सबसे ज्यादा बरसात (पिछले 24 घंटे में) भीलवाड़ा के करेडा में 95 एमएम दर्ज हुई। भीलवाड़ा के ही आसींद में 75, सहाड़ा में 79, कोटड़ी में 57, राजसमंद के रेलमगरा में 51, प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में 51, डूंगरपुर के गणेशपुर में 62, चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 82, राश्मी में 77, भोपालसागर और कपासन में 65, पाली के जैतारण में 66 और झालावाड़ के खानपुर में 57 एमएम बारिश हुई।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर