जयपुर हेरिटेज मेयर और वहां के अधिकारियों ने हरियाणवी और बॉलीवुड सॉन्ग पर जमकर डांस किया। मौका था जयपुर स्थापना दिवस (18 नवंबर) को लेकर हुए अंताक्षरी कार्यक्रम का। कार्यक्रम में IAS, RAS, मेयर और पार्षद शामिल हुए। अंताक्षरी कार्यक्रम के दौरान सभी.
दरअसल, जयपुर नगर निगम हेरिटेज जयपुर स्थापना दिवस की 297वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर 18 अक्टूबर से 18 नवंबर तक अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
Bigg Boss 18: अब कौन होगा बिग बॉस के घर से बाहर…….’इन 4 कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार……
अंताक्षरी के लिए पार्षदों और अधिकारियों की दो टीम बनाई गईं। इसमें पार्षदों की टीम का नाम छबीले और अधिकारियों की टीम का नाम रंगीले था।
इस कार्यक्रम में पार्षदों की टीम की अगुवाई मेयर कुसुम यादव ने की। अधिकारियों की टीम की अगुवाई नगर निगम के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मोतीलाल वर्मा ने की।
मेयर कुसुम यादव की OSD और नगर निगम की प्लानिंग शाखा की उपायुक्त हंसा मीणा (ब्लैक साड़ी), पशु प्रबंधन शाखा की उपायुक्त अनीता मित्तल ने हरियाणवी-राजस्थानी गानों पर जमकर डांस किया।
नगर निगम कमिश्नर IAS अरुण कुमार हसीजा और एडिशनल कमिश्नर RAS सुरेंद्र यादव फेमस हरियाणवी सॉन्ग पर नाचे।