Explore

Search

November 15, 2025 10:11 pm

Jaipur News: हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य के खिलाफ प्रदर्शन, हिजाब को लेकर कहा था यह..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। राजधानी जयपुर में हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य के खिलाफ सरकारी स्कूल की छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया है। छात्राओं की ओर से सुभाष चौक थाने के बाहर घेराव किया गया है। उनके साथ बड़ी संख्या में परिजन भी है। जिन्होंने सड़क को जाम कर दिया है। छात्राओं का आरोप है कि बाबा बालमुकुंद आचार्य उनके स्कूल आए थे। इस दौरान उन्होंने हिजाब को लेकर बोला। नारे भी लगाए गए। घटना की जानकारी मिलने पर एसीपी सुभाष चौक मौके पर पहुंचे। छात्राओं से बात की। पुलिस ने बताया कि गंगापोल गर्ल्स स्कूल की छात्राएं आज सुबह करीब 9 बजे सुभाष चौक थाने पर पहुंची। देखते ही देखते छात्राओं की संख्या बढ गई। पुलिस ने जब छात्राओं से कारण पूछा तो छात्रों ने बताया कि विधायक बालमुकुंद आचार्य स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान पहुंचे थे। उन्होंने स्कूल हमारे हिजाब को लेकर बातें की। यह हमे मंजूर नहीं है। शिक्षा के मंदिर में हिंदू मुसलमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लोग बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं।

छात्राओं का कहना है कि बाबा माफी मांगे। उसके बाद ही यहां से हटेंगे। छात्राओं ने कहा- स्कूल में एनुअल कार्यक्रम था। जहां बाबा को बुलाया गया था। बाबा ने जानबूझकर नारे लगवाए। उन्होंने कहा कि हिजाब को स्कूल में अलाऊ नहीं करेंगे। यह गलत है। वहीं कांग्रेस विधायक रफीक खान ने गंगापोल स्कूल में बीजेपी विधायक के हिजाब पर पाबंदी होने और बच्चों को हिजाब पहनकर नहीं आने की बात का जिक्र करते हुए सवाल उठाए। रफीक खान के स्थगन प्रस्ताव से अलावा मुद्दा उठाने पर बीजेपी विधायकों ने कड़ी आपत्ति की। इस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव के विषय के अलावा बोली गई बातों को सदन की कार्यवाही से निकालने का आदेश दिया।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर