Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 3:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: कल तीन जिलों में बरसात की संभावना, 8 शहरों में अब भी तापमान 36 के पार……..’राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद पहली तेज बारिश……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद 6 अक्टूबर (रविवार) को झमाझम बारिश हुई। पाली जिले के सोजत एरिया में दोपहर बाद मौसम बदला और बरसात होने लगी। जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा के एरिया में भी दोपहर बाद आसमान में बादल छाए, पर बरसे नहीं। 8 अक्टूबर को बीकानेर संभाग.

रविवार को राजधानी जयपुर समेत तमाम शहरों में दोपहर तक आसमान साफ रहा और तेज धूप के साथ गर्मी रही। शाम होने से पहले जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली के एरिया में स्थानीय स्तर पर बादल बने।

Health Tips: बरतें ये सावधानियां…….’बदलते मौसम में ऐसे रखें सेहत का खास ख्याल…..

पश्चिमी विक्षोभ 8 अक्टूबर से एक्टिव होगा

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से उत्तर भारत में एक कम प्रभावशाली पश्चिमी विक्षोभ 8 अक्टूबर से एक्टिव होगा। इसका प्रभाव राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है। 8 अक्टूबर की शाम से बीकानेर संभाग के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के आसपास के एरिया में बादल छा सकते है और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इस सिस्टम का प्रभाव 9 अक्टूबर को भी रहने की संभावना है।

दिन में तेज गर्मी, रात में राहत

राजस्थान में इन दिनों तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। राज्य में दिन में पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में तेज गर्मी पड़ रही है। शाम होने के साथ धीरे-धीरे ठंडक भी बढ़ रही है। गंगानगर, चूरू, चित्तौड़गढ़, अजमेर, उदयपुर समेत कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने लगे हैं।

रविवार को अलवर, गंगानगर, धौलपुर और सीकर के पास फतेहपुर में सबसे ज्यादा गर्मी रही। यहां दिन का अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा तापमान धौलपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 37.2, कोटा में 36.2, बाड़मेर में 35.8, जैसलमेर में 36.4, जोधपुर में 35.4, फलोदी में 36.8, बीकानेर में 36.8, चूरू में 37.2, अजमेर में 34.4 और गंगानगर में अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर