Explore

Search

November 13, 2025 1:01 am

Jaipur News: यात्री को सुरक्षा जांच में मजाक पड़ा भारी, FIR की तैयारी, जानें मामला………’एयरपोर्ट में बम को लेकर हड़कंप…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक यात्री ने सुरक्षा जांच के दौरान मजाक में कहा कि उसके बैग में बम है। ये घटना तब हुई जब इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से एक ट्रांजिट यात्री को भोपाल जाना था। सुबह करीब 9:30 बजे एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों ने यात्री से उसके बैग में रखे सामान के बारे में पूछा तो यात्री ने जवाब में कहा कि बैग में बम है।

इस बयान के बाद सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। तत्काल यात्री को हिरासत में लिया गया और उसके बैग की जांच के लिए बुलवाया गया। जांच के दौरान बैग से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। सख्ती से पूछताछ करने पर यात्री ने बताया कि उसने बात मजाक में कही थी।

अमरनाथ यात्रा: बाबा बर्फानी के दर्शन…….’26 दिन में 4.25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये……..’

हालांकि, इस मजाक के चलते एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। सुबह 9:45 बजे भोपाल जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट लगभग एक घंटे की देरी से उड़ान भर सकी। सुरक्षा बलों ने यात्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। मौके पर एयरपोर्ट थाना पुलिस भी पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।

यह घटना सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता को दिखाती है और यह संदेश देती है कि हवाई अड्डों पर इस तरह की असंवेदनशील टिप्पणियां न केवल सुरक्षा कर्मियों के लिए चुनौती बनती हैं बल्कि अन्य यात्रियों के लिए भी परेशानी का सबब बन सकती हैं।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर