auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 3, 2025 8:55 am

Jaipur News: लक्षण जानकर पैरेंट्स परेशान……..’गुजरात के बाद अब राजस्थान में भी हुई चांदीपुरा वायरस की एंट्री……..’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गुजरात के बाद अब राजस्थान में भी चाँदीपुरा वायरस की एंट्री हो चुकी है. राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक तीन साल का बच्चा इस वायरस से पॉजिटिव मिला है. इसके बाद राजस्थान में पूरा स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मॉड पर आ गया है. दरअसल इस वायरस की जद में आने से मौतों के मामले भी बड़ी संख्या में सामने आए है जिसके चलते स्वास्थ विभाग इस वायरस को लेकर अलर्ट मॉड पर है.

5 जिलों के सीएमएचओं को सैं​पलिंग के निर्देश

गुजरात से सटे जिलों में इन दिनों चांदीपुरा वायरस का खतरा बढ़ गया है. यहां पिछले कुछ दिनों से डूंगरपुर, उदयपुर के एरिया में पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पांच जिलों के सीएमएचओ को अलर्ट भेजा है. इन सीएमएचओ को संदिग्ध एरिया में लगातार मॉनिटरिंग करने और सर्वे करवाने के निर्देश दिए है. वहीं एसएमएस मेडिकल कॉलेज में भी इसकी जांच शुरू हो गई है. जयपुर में अब तक इसके चार संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है, लेकिन अच्छी बात ये है कि इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

संदिग्ध लक्षण वालों की सैं​पलिंग के निर्देश

डूंगरपुर में जो बच्चा चांदीपुरा पॉजिटिव पाया गया है उसको उल्टी, दस्त और घबराहट की शिकायत थी. 18 जुलाई को दो बच्चों के सैंपल जांच के लिए पुणे की लैब में भेजे गए थे, जिसके बाद जो रिपोर्ट आयी उसमें एक तीन साल का बच्चा चांदीपुरा वायरस से पॉजिटिव मिला है. फिलहाल बच्चे को आइसोलेशन में रखकर ट्रीटमेंट किया जा रहा है. और पूरे राजस्थान के जिलों में इस तरह के संदिग्ध लक्षण वाले बच्चों के सैंपल लेने के निर्देश दिये गए हैं.

Bigg Boss OTT 3: लवकेश की गर्लफ्रेंड बोलीं- बहुत मुश्किल……..’विशाल-शिवानी हुए घर से बाहर…….’

सैंडफ्लाई मक्खी से फैलता है चांदीपुरा वायरस, जाने क्या हैं लक्षण

उल्टी
दस्त
बुखार

चांदीपुरा वायरस छोटे बच्चों में ज्यादा देखने को मिलता है, जो सैंडफ्लाई मक्खी के जरिये फैलता है, जिसके बाद बच्चे में उल्टी, दस्त, बुखार जैसे लक्षण आना शुरू हो जाते है. इस वायरस में मृत्यु दर 85 फीसदी है.

बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में और अस्पतालों में सैंपल लेने के ​निर्देश दिए है. राजधानी जयपुर में इस तरह के चार संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज आ चुके है. कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा ने बताया- ये सैंपल जयपुर के जे.के. लोन से आए थे और इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login